[ad_1]
नारनौल। नागरिक अस्पताल में बन रहे ट्रॉमा सेंटर का कार्य अब पूरा हो चुका है। वहीं लंबे समय से फायर सिस्टम की एनओसी नहीं मिलने की बाधा भी दूर हो गई है। अब ट्राॅमा सेंटर की चहारदीवारी का कार्य भी पूरा किया जाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 20.96 लाख का बजट पास किया गया है।
इसका निर्माण पीडब्ल्यूडी द्वारा किया जाएगा। चहारदीवारी का कार्य पूरा होने से बेसहारा पशुओं व संदिग्ध लोगों की आवाजाही पर भी रोक लगेगी। ट्राॅमा सेंटर शुरू होने के बाद घायलों को बेहतर उपचार भी मिल सकेगा। वर्ष 2019 में 656.41 लाख रुपये की लागत से निर्माण कार्य शुरू हुआ था। इसके बाद कोरोना महामारी के चलते इसकी टेंडर प्रक्रिया का कार्य रुक गया, लेकिन अब ट्राॅमा सेंटर में जरूरी सामान पहुंच गया है और निर्माण कार्य भी पूरा हो चुका है। ट्राॅमा सेंटर का भवन तो बन कर तैयार हो चुका है। वहीं उसकी चहारदीवारी का कार्य अधूरा पड़ा था। अब स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 20.96 लाख रुपये का बजट पास किया गया है। जिसका जल्द ही टेंडर छोड़ कर कार्य शुरू करवा दिया जाएगा।
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: ट्राॅमा सेंटर की चहारदीवारी 20.96 रुपये से बनाई जाएगी