in

Mahendragarh-Narnaul News: टनकपुर-दौराई त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन शुरू, नारनौल में भी होगा ठहराव Latest Haryana News

Mahendragarh-Narnaul News: टनकपुर-दौराई त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन शुरू, नारनौल में भी होगा ठहराव  Latest Haryana News

[ad_1]

नारनौल। रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए लालकुआं-राजकोट-लालकुआं साप्ताहिक स्पेशल एवं टनकपुर-दौराई-टनकपुर त्रि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है।

Trending Videos

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 05097 टनकपुर-दौराई त्रि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 30 सितंबर से 29 नवंबर तक (27 ट्रिप) टनकपुर से प्रत्येक सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को 18.25 बजे रवाना होकर अगले दिन 13.40 बजे दौराई पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 05098 दौराई-टनकपुर त्रि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा एक अक्तूबर से 30 नवंबर तक (27 ट्रिप) दौराई से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को 16.05 बजे रवाना होकर अगले दिन 09.35 बजे टनकपुर पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में खटीमा, पीलीभीत, भोजीपुरा, इज्जतनगर, बरेली सिटी, बरेली जंक्शन, चंदौसी, मुरादाबाद, गाजियाबाद, दिल्ली जंक्शन, दिल्ली कैंट, गुरुग्राम, रेवाड़ी, नारनौल, नीम का थाना, श्रीमाधोपुर, रींगस, फुलेरा, किशनगढ़ व अजमेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में 01 सेकेंड एसी, 03 थर्ड एसी, 07 द्वितीय शयनयान, 05 द्वितीय साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 18 डिब्बे होगे।

गाड़ी संख्या 05045 लालकुआं-राजकोट साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 6 अक्तूबर से एक दिसंबर तक (09 ट्रिप) लालकुआं से प्रत्येक रविवार को 13.10 बजे रवाना होकर सोमवार को 18.10 बजे राजकोट पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 05046 राजकोट-लालकुआं साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा सात अक्तूबर से दो दिसंबर तक राजकोट से प्रत्येक सोमवार को 22.30 बजे रवाना होकर बुधवार को 04.05 बजे लालकुआं पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में किच्छा, बहेड़ी, भोजीपुरा, इज्जत नगर, बरेली सिटी, बरेली जंक्शन, बदायूं, सोरों शूकर, कासगंज, हाथरस सिटी, मथुरा कैंट, मथुरा जंक्शन, भरतपुर, दौसा, जयपुर, फुलेरा, नावा सिटी, कुचामन सिटी, मकराना, डेगाना, मेड़ता रोड, गोटन, जोधपुर, लूनी, समदड़ी, मोकलसर, जालौर, मोदरान, मारवाड़ भीनमाल, रानीवाड़ा, धनेरा, भीलडी, पाटन, महेसाना, सुरेंद्रनगर व वांकानेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में 01 सेकेंड एसी, एक सेकेंड मय थर्ड एसी, 05 थर्ड एसी, 08 द्वितीय शयनयान, 03 साधारण व 02 गार्ड श्रेणी सहित 20 डिब्बे होगें।

[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: टनकपुर-दौराई त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन शुरू, नारनौल में भी होगा ठहराव

Pro-Palestine delegates at Democratic Convention remain sceptical of Kamala Harris Today World News

Pro-Palestine delegates at Democratic Convention remain sceptical of Kamala Harris Today World News

कोलकाता रेप-मर्डर केसः सुप्रीम कोर्ट में CBI का दावा- घटना स्थल को नुकसान पहुंचाया गया, सबूत मिटाए गए – India TV Hindi Politics & News

कोलकाता रेप-मर्डर केसः सुप्रीम कोर्ट में CBI का दावा- घटना स्थल को नुकसान पहुंचाया गया, सबूत मिटाए गए – India TV Hindi Politics & News