in

Mahendragarh-Narnaul News: जिले में सात केंद्रों पर 1635 विद्यार्थियों ने दी एनएमएमएस परीक्षा haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: जिले में सात केंद्रों पर 1635 विद्यार्थियों ने दी एनएमएमएस परीक्षा  haryanacircle.com

[ad_1]

नारनौल। राजकीय स्कूलों में प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप परीक्षा (एनएमएमएस) रविवार को संपन्न हुई। जिले में परीक्षा संचालन के लिए कुल सात परीक्षा केंद्र बनाए गए थे जिनमें कुल 1635 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी।

इस परीक्षा के लिए जिले से कुल 1914 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था। परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए दो उड़नदस्ते नियुक्त किए गए थे। जिनमें एक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से व दूसरा हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की ओर से रहा।

दोनों उड़नदस्तों ने विभिन्न केंद्रों का औचक निरीक्षण किया, जहां सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्वक एवं नकल-रहित पाई गई। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस भी तैनात रही।

परीक्षा में राजकीय पीएमश्री कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नारनौल, सरस्वती बाल मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पुल बाजार, सैनी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बस स्टैंड के पास, राव मूलचंद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खटोटी खुर्द, यदुवंशी शिक्षा निकेतन वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पटीकरा तथा गुरु द्रोणाचार्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ढाणी किरारोद के बच्चे शामिल रहे।

एनएमएमएस योजना के तहत परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों को कक्षा 9 से 12 तक सरकारी विद्यालयों में अध्ययन जारी रखने पर प्रति वर्ष 12 हजार रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। यह योजना विशेष रूप से कक्षा 8 में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए लागू है।

चयनित विद्यार्थियों को जुलाई-अगस्त 2026 में खुलने वाले एनएसपी पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इस बारे में जिला शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त ने बताया कि यह परीक्षा प्रतिभावान विद्यार्थियों के लिए आर्थिक सहायता का मजबूत माध्यम है, जो उन्हें उच्च शिक्षा की ओर प्रेरित करती है।

परीक्षा में केंद्रवार उपस्थिति

राजकीय पीएमश्री कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नारनौल (बी-1) में 261, (बी-2) में 271, सरस्वती बाल मंदिर पुल बाजार में 276, सैनी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 266, राव मूलचंद विद्यालय में 164, यदुवंशी शिक्षा निकेतन पटीकरा में 131 तथा गुरु द्रोणाचार्य विद्यालय ढाणी किरारोद में 266 विद्यार्थी उपस्थित हुए।

[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: जिले में सात केंद्रों पर 1635 विद्यार्थियों ने दी एनएमएमएस परीक्षा

Mahendragarh-Narnaul News: सघन गृह संपर्क अभियान 21 तक चलेगा  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: सघन गृह संपर्क अभियान 21 तक चलेगा haryanacircle.com

सिरसा में 10 दिन बाद फिर टूटी खेड़ी माइनर नहर, किसानों की 8 एकड़ से ज्यादा फसल हुई जलमग्न Latest Haryana News

सिरसा में 10 दिन बाद फिर टूटी खेड़ी माइनर नहर, किसानों की 8 एकड़ से ज्यादा फसल हुई जलमग्न Latest Haryana News