{“_id”:”678e9773a128195b5609aec2″,”slug”:”8396-students-gave-pre-board-exam-in-155-schools-of-the-district-narnol-news-c-196-1-nnl1003-120465-2025-01-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Mahendragarh-Narnaul News: जिले के 155 स्कूलों में 8396 छात्रों ने दी प्री बोर्ड परीक्षा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फोटो नंबर-25राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कांवी में प्री बोर्ड की परीक्षा देते विद्यार्थी। – फोटो : परिजन।
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
नारनौल। जिले की सभी स्कूलों में कक्षा दसवीं व बारहवीं की प्री बोर्ड परीक्षा का आयोजन सोमवार को किया गया। सोमवार को दसवीं कक्षा के हिंदी व बारहवीं कक्षा के अंग्रेजी विषय की परीक्षा हुई। जिले के 155 स्कूलों में 8396 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी।
सभी स्कूलों में स्कूल कर्मचारियों की ओर से पूर्ण निष्पक्षता के साथ प्री बोर्ड की परीक्षा करवाई गई। परीक्षा सुबह दस बजे शुरू हुई जो एक बजे तक चली। प्री बोर्ड परीक्षा के बारे में जिला शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि यह परीक्षा जिले के 155 स्कूलों में हुई। इसमें 8396 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि इसमें दसवीं कक्षा के कुल 4 हजार 319 छात्रों ने व बारहवीं कक्षा के 4 हजार 77 छात्रों ने यह परीक्षा दी। उन्होंने बताया कि प्री बोर्ड परीक्षा को लेकर सभी प्रश्न पत्र खंड शिक्षा अधिकारियों के पास भेज दिए हैं। सभी खंड शिक्षा अधिकारी अपने-अपने खंड के स्कूलों में भेजकर स्टाफ से इसकी कॉपी छपवाकर छात्रों को वितरित करवाते रहेंगे।
उन्होंने बताया कि जिस दिन जिस विषय का पेपर होगा, उसी दिन उस विषय की कॉपी स्कूल द्वारा निकाली जाएगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा के बाद छात्र संख्या अनुसार स्कूल वाइज पेपर छपवाई का बजट डाल दिया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि यह परीक्षा बोर्ड परीक्षा से पूर्व छात्रों की तैयारी के लिए करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि बहुत से बच्चे बोर्ड की परीक्षा के समय चिंतित हो जाते हैं, इस परीक्षा के माध्यम से उनका हौंसला भी बढ़ेगा और उनकी तैयारी भी हो जाएगी। इसके अलावा स्कूल अध्यापकों को भी यह पता लग जाएगा कि किस बच्चे पर और कितनी मेहनत करने की आवश्यकता है। सभी स्कूलों में सोमवार से शुरू हुई परीक्षा 28 जनवरी तक जारी रहेगी।
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: जिले के 155 स्कूलों में 8396 छात्रों ने दी प्री बोर्ड परीक्षा