[ad_1]
फोटो संख्या:77- जिला मुख्यालय को लेकर आयोजित महापंचायत को संबोधित करते समाजसेवी विनोद तंवर प
महेंद्रगढ़। महेंद्रगढ़ में जिला मुख्यालय स्थापित करने व सतनाली को उपमंडल की दर्जा दिलाने की मांग को लेकर वीरवार को हुई महापंचायत ने अनिश्चितकालीन धरना जारी रखने का निर्णय लिया है।
महापंचायत में विभिन्न संगठन, बार एसोसिएशन, सभी ट्रेड यूनियन, विभिन्न पार्टी के नेताओं ने भाग लिया। महापंचायत की अध्यक्षता गांव बेरी निवासी 103 वर्षीय लाडो देवी ने की। महापंचायत में निर्णय लिया कि जब तक दोनों मांगें पूरी नहीं हो जाती तब तक धरना जारी रहेगा। महापंचायत में अनेक वक्ताओं ने अपने विचार रखे।
धरना संयोजक समाजसेवी बलवान फौजी ने कहा कि क्षेत्र की जनता द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार धरने को अनिश्चितकालीन जारी रखा जाएगा। इसी तरह संघर्ष समिति को लोगों का समर्थन मिलता रहा तो हम अपने हक को लेकर रहेंगे। उन्होंने कहा कि यदि सरकार समय रहते इस पर कोई तुरंत संज्ञान नहीं लिया गया तो उन्हें मजबूरन इस आंदोलन तेज करना पड़ेगा। महापंचायत में मंच का संचालक एडवोकेट रमेश बोहरा द्वारा किया गया।
इस अवसर पर देवनगर सरपंच कृष्ण कुमार, आप पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. मनीष यादव, विधायक राव दान सिंह के बड़े भाई राव रामकुंवार, अरूण राव, रविंद्र गागड़वास, विनोद पाली, जिला पार्षद संतोष पीटीआई, गोशाला बुचियावाली के प्रधान नवीन राव मौजूद रहे।
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: जिला मुख्यालय की मांग को लेकर जारी रहेगा धरना, महापंचायत ने लिया फैसला