{“_id”:”67ab82c78c6577c09b02dabf”,”slug”:”seven-candidates-compete-for-the-post-of-head-in-the-district-bar-association-elections-narnol-news-c-196-1-nnl1004-121278-2025-02-11″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Mahendragarh-Narnaul News: जिला बार एसोसिएशन चुनाव में प्रधान पद के लिए सात उम्मीदवारों ने ठोकी ताल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
#
फोटो नंबर-23बार चुनाव को लेकर नामाकंन करते अधिवक्ता।
#
नारनौल। जिला बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव के लिए दूसरे दिन प्रधान पद के लिए तीन उम्मीदवारों ने नामांकन किया। अंतिम तिथि तक प्रधान पद के लिए सात उम्मीदवारों ने नामांकन किया है। अब 28 फरवरी को मतदान होंगे।
Trending Videos
दो दिन तक चले नामांकन प्रक्रिया में प्रधान पद के लिए अनिल शर्मा बवानिया, संतोख सिंह यादव, यशवंत सिंह यादव, नरेंद्र सिंह यादव, सुभाष चंद, लक्ष्मीनारायण, राजकुमार ने नामांकन दाखिल किया। वहीं सचिव पद के लिए हरेंद्र लांबा, प्रदीप कुमार, हेमंत कृष्ण भारद्वाज, अवधेश कुमार और खजांची के लिण् शुगन सिंह ने नामांकन दाखिल किया। इसके साथ सहसचिव के लिए चंद्रदेव ने, ऑडिटर के लिए कार्तिक यादव, लाइब्रेरियन के लिए प्रमिंद्र यादव और रजनेश यादव ने नामांकन किया। वहीं उप प्रधान पद के लिए प्रज्ञा व विकास सांगवान ने नामांकन किया है।
चुनाव अधिकारी करण सिंह भोजावास ने बताया कि जिला बार एसोसिएशन के लिए प्रधान, उपप्रधान, सचिव, सहसचिव, कोषाध्यक्ष, लाइब्रेरियन व ऑडिटर के 28 फरवरी को चुनाव होंगे। इसके लिए 10 व 11 फरवरी को नामांकन किए गए हैं। अब 12 फरवरी को दो बजे तक नामांकन पत्रों की छंटनी की जाएगी। 13 फरवरी को दो बजे तक नामांकन वापस लिए जा सकते हैं। 28 फरवरी को नौ से चार बजे तक मतदान किया जाएगा। वहीं चार बजे बाद मतपत्रों की गिनती शुरू होगी और परिणाम घोषित किया जाएगा।
#
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: जिला बार एसोसिएशन चुनाव में प्रधान पद के लिए सात उम्मीदवारों ने ठोकी ताल