{“_id”:”687a9f198d257ef93e0c528c”,”slug”:”water-filled-in-district-level-stadium-narnol-news-c-196-1-nnl1005-127307-2025-07-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Mahendragarh-Narnaul News: जिलास्तरीय स्टेडियम में भरा पानी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, महेंद्रगढ़/नारनौल
Updated Sat, 19 Jul 2025 12:53 AM IST
फोटो नंबर- 19नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम का क्षतिग्रस्त प्रवेश द्वार। संवाद
नारनौल। जिला स्तरीय स्टेडियम नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। इस कारण खिलाड़ियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
Trending Videos
स्टेडियम में रखरखाव के अभाव में बाॅस्केटबाॅल कोर्ट जगह-जगह से टूटा है। फुटबाॅल मैदान में बड़ी-बड़ी घास उगी हुई है। वहीं क्रिकेट के लिए बनाई गई पिच क्षतिग्रस्त हो चुकी है। स्टेडियम में जगह के अभाव में दौड़ के अभ्यास के लिए बनाए ट्रैक भी उबड़-खाबड़ है। इस कारण दौड़ का अभ्यास करने वाले खिलाड़ियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
वहीं स्टेडियम में तीन प्रवेश द्वार बने हुए हैं। जिसमें से दो प्रवेश द्वारा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है। इस कारण आवारा पशु भी स्टेडियम में प्रवेश कर जाते हैं। जिला स्तरीय स्टेडियम में तीरंदाजी व जूडो के प्रशिक्षण के लिए दो विभागीय नर्सरी संचालित है। जिला खेल अधिकारी कार्यालय भी स्टेडियम में बना हुआ है, लेकिन स्टेडियम का ग्राउंड लेवल सड़क से करीब दो फीट नीचा है। इस कारण बारिश आने पर सड़क व नाले का पानी स्टेडियम में जमा हो जाता है। खेल नर्सरी में अभ्यास करने वाले खिलाड़ियों, पुलिस व सेना भर्ती की तैयारी करने वाले युवाओं और शाम के समय स्टेडियम में टहलने आने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: जिलास्तरीय स्टेडियम में भरा पानी