[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, महेंद्रगढ़/नारनौल
Updated Fri, 30 Aug 2024 12:02 AM IST

नारनौल/महेंद्रगढ़। जिला महेंद्रगढ़ योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से आगामी 11 सितंबर को जिलास्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता में एक सप्ताह पूर्व संपन्न हुई खंड स्तरीय प्रतियोगिता के विजेता रहे 161 खिलाड़ियों को अब जिला स्तर पर प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। जिला स्तर पर विजेताओं को प्रदेश स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा। नारनौल के नांगल चौधरी रोड स्थित एक निजी शिक्षण संस्थान में हवन के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
योगासन खेल संघ के जिलाध्यक्ष डॉ. निलेश मुदगल व सचिव रीना कुमारी ने बताया कि योगासन खेल के ट्रेडिशनल इवेंट के लिए कुल 494 खिलाड़ियों ने खंड स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया था। इनमें से 161 खिलाड़ियों का जिला स्तर के लिए चयन किया गया था। वहीं आर्टिस्टिक सिंगल, आर्टिस्टिक पेयर, रिदमिक पेयर के लिए ओपन एंट्री रहेगी। प्रतियोगिता में आयु वर्ग 10 से 14 वर्ष, 14 से 18 वर्ष, 18 से 28 वर्ष तथा मास्टर्स प्रतियोगिता 28 से 35, 35 से 45 तथा 45 से 55 वर्ष आयु वर्ग के लड़के तथा लड़कियां भाग ले सकते हैं।
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: जिलास्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता 11 को