in

Mahendragarh-Narnaul News: जल संरक्षण व जल गुणवत्ता विषय पर किया जागरूक haryanacircle.com

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, महेंद्रगढ़/नारनौल

Updated Sun, 15 Sep 2024 12:16 AM IST


Raised awareness on water conservation and water quality

फोटाे- 25कार्यक्रम में जल संरक्षण एवं जल गुणवत्ता विषय पर जानकारी देते हुए धर्मेंद्र।स्त्रो

Trending Videos



मंडी अटेली। राजकीय माध्यमिक विद्यालय दुबलाना में शनिवार को संस्कृत अध्यापक हरपाल की अध्यक्षता में जल संरक्षण एवं जल गुणवत्ता विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।

Trending Videos

खंड सीहमा के खंड संसाधन संयोजक धर्मेंद्र ने जल संरक्षण के महत्व एवं जल गुणवत्ता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को जल की बर्बादी को रोकने एवं जल गुणवत्ता को बनाए रखने के प्रति जागरूक होना बहुत जरूरी है। दूषित जल के कारण बहुत से बच्चे बीमार हो जाते हैं। जिसके कारण उनकी शिक्षा बाधित होती है। इसके साथ ही दूषित जल से होने वाली डायरिया बीमारी के लक्षणों एवं रोकथाम के उपाय के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हमें पानी को उबालकर एवं ठंडा करके पीना चाहिए। जल संरक्षण विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में पायल प्रथम एवं रानी द्वितीय स्थान पर रही। स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में चिराग प्रथम एवं रोहित द्वितीय स्थान पर रहा। सभी विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर शिक्षक ईश्वर, अनिल, रमेश पीटीआई व संजय देवी आदि मौजूद रहे।

[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: जल संरक्षण व जल गुणवत्ता विषय पर किया जागरूक

कुछ देर में पृथ्वी पर लौटेगा पोलारिस मिशन का क्रू: तापमान 1,900 डिग्री सेल्सियस होगा, रफ्तार 27,000Km प्रति घंटा Health Updates

Sirsa News: राष्ट्रीय लोक अदालत लगे 34248 केस, 23164 का निपटारा Latest Haryana News