{“_id”:”67ec30a217cc553ee60a64e1″,”slug”:”accused-arrested-in-theft-case-cash-also-recovered-narnol-news-c-203-1-sroh1011-116153-2025-04-01″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Mahendragarh-Narnaul News: चोरी करने के मामले में आरोपी गिरफ्तार, नकदी भी बरामद”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सतनाली। टायरों की दुकान में सेंधमारी कर चोरी करने के मामले में पुलिस ने एक अन्य आरोपी को भी काबू कर लिया है। आरोपी की पहचान जलदीप निवासी उजीना संघेल जिला मेवात के रूप में हुई है। जांच के दौरान महेंद्रगढ़ में हुई अन्य चोरी के मामले में भी आरोपी संलिप्त पाया गया। पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया था। सतनाली में टायर चोरी के मामले में आरोपी से पूछताछ कर न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस मामले में पुलिस द्वारा तीन आरोपियों को पहले गिरफ्तार किया गया था। आरोपियों से पूछताछ में 53500 रुपये की नकदी बरामद की गई थी। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सतनाली निवासी विनोद कुमार ने सतनाली थाना में गत माह शिकायत दर्ज कराई थी। उसकी सतनाली में महेंद्रगढ़ रोड पर टायरों की दुकान का ताला तोड़कर टायर चोरी किए गए थे। इस सूचना पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। संवाद
Trending Videos
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: चोरी करने के मामले में आरोपी गिरफ्तार, नकदी भी बरामद