{“_id”:”677590c3b833d58a070a0c17″,”slug”:”165-lakh-cash-and-jewelery-stolen-from-house-thief-caught-in-cctv-narnol-news-c-196-1-nnl1004-119802-2025-01-02″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Mahendragarh-Narnaul News: घर से 1.65 लाख नगद और आभूषण चोरी, सीसीटीवी में कैद हुआ चोर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, महेंद्रगढ़/नारनौल
Updated Thu, 02 Jan 2025 12:30 AM IST
नारनौल। मोहल्ला भाटवाड़ा में एक घर से लाखों रुपये के आभूषण और नकदी चोरी हो गई। मकान मालिक ने पुलिस में शिकायत दी है।
Trending Videos
पुलिस शिकायत में मनीष कुमार ने बताया कि मंगलवार सुबह वह पार्क गली में अपने कपडे़ की दुकान पर चला गया। जब वह शाम के करीब 8.15 बजे घर आया तो कमरे में रखी अलमारी की कुंडी टूटी थी। देखा तो करीब 1.65 लाख नकद व मां के सोने के झुमके और पाजेब गायब थे। सीसीटीवी कैमरे की जांच की तो एक युवक अंदर कमरे में जाता दिखाई दे रहा है। सीसीटीवी में कैद युवक मोहल्ले का ही है। उसे पूरा विश्वास है कि उसी युवक ने चोरी की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: घर से 1.65 लाख नगद और आभूषण चोरी, सीसीटीवी में कैद हुआ चोर