{“_id”:”67fc002cbdf018dfb40e3bc9″,”slug”:”entered-the-house-and-beat-up-the-martyrs-wife-narnol-news-c-196-1-nnl1004-123380-2025-04-13″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Mahendragarh-Narnaul News: घर में घुसकर शहीद की पत्नी के साथ की मारपीट”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, महेंद्रगढ़/नारनौल
Updated Sun, 13 Apr 2025 11:49 PM IST
फोटो नंबर- 12सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई महिला को पीटने की घटना। – फोटो : धम्म यात्रा में शामिल अनुयायी।
Trending Videos
#
नांगल चौधरी। क्षेत्र के एक गांव में शहीद खुशीराम की पत्नी के साथ घर में घुसकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। पुलिस को दी शिकायत में दोस्तपुर निवासी कृष्ण कुमार ने बताया कि वह भारतीय सेना में कार्यरत है। 12 अप्रैल को दोपहर के करीब डेढ़ बजे उसकी मां घर पर थी। इस बीच उनके गांव के चार-पांच लोगों ने लाठी डंडों से माता पर हमला कर दिया। इससे पैरों पर काफी चोट लगी। यह सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। शिकायत में बताया कि इससे पहले भी वे कई बार जान से मारने की धमकी दे चुके हैं। इसकी शिकायत भी सात अप्रैल को दी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
Trending Videos
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: घर में घुसकर शहीद की पत्नी के साथ की मारपीट