[ad_1]
फोटो संख्या:75- महेंद्रगढ़ में किए जा रहे निर्माण कार्य को रुकवाती नपा की टीम–संवाद
महेंद्रगढ़। क्षेत्र में बढ़ते प्रदूषण की रोकथाम के लिए प्रशासन गंभीर है। जहां भी ग्रैप-4 लागू होने के बाद निर्माण कार्य किया जा रहा है, उसे बंद करवाया जा रहा है। एनजीटी के आदेशानुसार महेंद्रगढ़ नगर पालिका की ओर से चार जगहों पर निर्माण कार्य रुकवाया गया है और नोटिस दिया गया।
बता दें कि क्षेत्र में बढ़ते प्रदूषण स्तर के कारण ग्रैप-4 लागू है। इसके तहत भवन निर्माण, सड़क निर्माण, कूड़ा जलाने सहित कई ऐसे कार्य पर प्रतिबंध लगाया गया है, जो प्रदूषण के स्तर को बढ़ाने में सहायक हैं। क्षेत्र में ग्रैप- 4 लागू होने के बावजूद भी इसके तहत भवन निर्माण कार्य, सड़क निर्माण कार्य, खनन पर प्रदूषण स्तर सामान्य होने तक प्रतिबंध लगाया गया है। क्षेत्र में भवन निर्माण कार्य, सड़क निर्माण कार्य धड़ल्ले से जारी रहे।
नगर पालिका सचिव प्रशांत ने बताया कि क्षेत्र में बढ़ते प्रदूषण को रोकथाम के लिए ग्रैप- 4 लगाया हुआ है, लेकिन क्षेत्र में नियमों की अनदेखी करके निर्माण कार्य शुरू किया हुआ है। इनको रोकने के लिए नगर पालिका की ओर से चार से पांच जगहों पर निर्माण कार्य रुकवाया गया और उनको नोटिस जारी किया गया। एनजीटी के आदेशानुसार क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्य रुकवाने का कार्य लगातार जारी रहेगा। अगर चेतावनी मिलने के बाद भी निर्माण कार्य करते मिले तो कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: ग्रैप 4 नियमों हो रही अनदेखी, शहर में चल रहे निर्माण कार्य