[ad_1]
फोटो नंबर-05अनाथ गोशाला में गो माता के लिए हरी सब्जी डालते परिवार के सदस्य। स्रोत- स्वयं
नारनौल। नर नारायण सेवा समिति के धर्मपाल शर्मा ने पिता रामनिवास जोशी की पुण्यतिथि पर श्री अनाथ गोशाला में गऊ पूजन कर सवामनी का आयोजन किया। दुलीचंद शर्मा ने बताया कि गाय में सभी देवताओं का निवास होता है। गाय की सेवा करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। इस मौके पर रामसिंह मधुर, श्याम सुंदर शर्मा, सुशील यादव, सज्जन सिंह, सतीश सैनी, मुकेश वालिया, नितिन गुप्ता, दलीप यादव आदि उपस्थित थे। संवाद
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: गोशाला में सवामनी का किया आयोजन


