[ad_1]
फोटो नंबर- 06गोपाल गौशाला में सवामणी के दौरान उपस्थित संस्था सदस्य।स्रोत-संस्था
नारनौल। श्री गोपाल गोशाला पर संस्थान के सभी सदस्यों ने गो पूजन कर सवामनी का आयोजन किया। कार्यक्रम श्री गो गोपाल प्रचार व असहाय सेवा संस्थान के तत्वावधान और आचार्य बजरंग शास्त्री के सानिध्य में किया गया। संस्था के संजय अग्रवाल ने बताया कि हिंदू धर्म में गाय को मां के समान माना गया है। जिनकी सेवा करने से व्यक्ति को सुख-समृद्धि और सौभाग्य की प्राप्ति होती है। मुख्य यजमान महेश भालोठिया, मंजू भालोठिया, कृष्ण गुप्ता, कुमुद गुप्ता एवं संस्था के सभी सदस्यों के द्वारा गणेश, नवग्रह सहित सभी देवी देवताओं का विधि विधान से गो पूजन करवाया और गो माता की आरती करवाई। संवाद
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: गोशाला में गायों के लिए लगाई सवामनी


