{“_id”:”680d2b4ce3d4a76e7104cb5f”,”slug”:”firing-in-the-air-to-create-panic-in-village-bhojavas-case-registered-narnol-news-c-203-1-sroh1010-116709-2025-04-27″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Mahendragarh-Narnaul News: गांव भोजावास में दहशत के लिए हवाई फायरिंग, केस दर्ज”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, महेंद्रगढ़/नारनौल
Updated Sun, 27 Apr 2025 12:21 AM IST
Trending Videos
कनीना। उपमंडल के गांव भोजावास में हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाने के आरोप में पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दो टीमें जुटी है।
Trending Videos
सदर थाना कनीना पुलिस को दी शिकायत में गांव भोजावास निवासी विनोद ने बताया कि उसका मकान आरोपी सोमवीर के मकान के नजदीक है। आरोपी अवैध शराब बिक्री करता है। इसकी शिकायत करने के लिए कहा था। शुक्रवार रात करीब नौ बजे घर के बाहर खड़ा था। इसी दौरान आरोपी मोटरसाइकिल से आए थे। आरोपियों ने मोहल्ले में दहशत फैलाने के लिए पिस्तौल से दो हवाई फायर किए। आरोपियों ने कहा कि शिकायत करोगे जो जान से मार देंगे। विनोद ने बताया कि जब उसने शोर मचाया तो आरोपी मौके से भाग गए। घटना की सूचना डॉयल 112 को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घटना घर के पास से दो खोल भी बरामद किए।
वहीं प्रभारी सदर थाना कनीना सज्जन कुमार का कहना है किसूचना मिली थी कि गांव भोजावास में हवाई फायरिंग की गई है। मौके पर जांच की गई है। दो खोल मिले हैं। शिकायत पर चार नामजद के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दो टीम बनाकर संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। संवाद
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: गांव भोजावास में दहशत के लिए हवाई फायरिंग, केस दर्ज