{“_id”:”688e6433e46be588720a943c”,”slug”:”kho-kho-competition-organized-in-village-bhojavas-narnol-news-c-203-1-sroh1010-118962-2025-08-03″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Mahendragarh-Narnaul News: गांव भोजावास में कराई खो-खो प्रतियोगिता”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, महेंद्रगढ़/नारनौल
Updated Sun, 03 Aug 2025 12:47 AM IST
फोटो संख्या:80- गांव भोजावास में खिलाड़ियों से मिलते थाना प्रभारी–स्रोत- पुलिस – फोटो : विद्यालय की दीवार के पड़ी दरारें एवं छत से गिरता मसाला। संवाद
कनीना। पुलिस के नशे के खिलाफ खेल प्रतियोगिताओं के अभियान के तहत शनिवार को कनीना खंड के गांव भोजावास में गांव की चार टीमों के बीच मुकाबले कराए गए। पुलिस व ग्राम पंचायत की ओर से विजेता टीम के खिलाड़ियों का सम्मानित किया गया। पुलिस ने जिले को नशामुक्त बनाने के लिए अभियान शुरू किया हुआ है। इस अभियान के तहत युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित कर उन्हें नशे के दूर रहने के बारे में जागरूक किया जा रहा है।
Trending Videos
कनीना थाना प्रबंधक उप निरीक्षक सज्जन सिंह ने युवाओं खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज से नशे को जड़ से खत्म करने के लिए एकजुट होने की आवश्यकता है। अगर उन्हें किसी भी नशा तस्कर की जानकारी मिलती है, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। ऐसे तस्करों का सही स्थान जेल है। नशा करने वाले व्यक्तियों की सूचना भी पुलिस को दी जानी चाहिए। ऐसे व्यक्तियों की काउंसलिंग कराई जाएगी और उन्हें नशा छोड़ने के लिए प्रेरित किया जाएगा। ग्राम पंचायत सरपंच पवन ने पुलिस की इस मुहिम की सराहना करते हुए सहयोग का आश्वासन दिया। इस दौरान कार्यक्रम के दौरान उपस्थित ग्रामीणों व खिलाड़ियों को समाज को नशामुक्त बनाने में सहयोग का संकल्प दिलाया गया।
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: गांव भोजावास में कराई खो-खो प्रतियोगिता