Mahendragarh-Narnaul News: गांव नांधा की टीम बनी चैंपियन, कान्हड़ा रही उप विजेता Latest Haryana News

[ad_1]


फोटो संख्या:72- गांव सोहड़ी में आयोजित क्रि​केट प्रतियोगिता में  विजेता टीम को सम्मानित करते मु

सतनाली। खंड सतनाली के गांव सोहड़ी में चल रही बाबा भैंया क्रिकेट प्रतियोगिता में गांव नांधा की टीम विजेता व कान्हड़ा की टीम उप विजेता रही।

Trending Videos

नांधा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 70 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कान्हड़ा की टीम 10 ओवर में 52 रनों पर ऑल आउट हो गई। नांधा की टीम ने 18 रन से मुकाबला जीत लिया।

बाबा भैंया ग्रामोत्थान युवा क्लब के प्रधान सोनू सिंह ने बताया कि सातवें दिन का पहला सेमीफाइनल सोहड़ी और कान्हड़ा के बीच खेला गया। कान्हड़ा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ में 103 रन बनाये और सोहड़ी की टीम को 104 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में सोहड़ी की टीम ने कान्हड़ा को कड़ी टक्कर देते हुए 8 ओवर में 102 रन बनाये और मात्र 2 रनों से मैच हार गई। दूसरा सेमीफाइनल मैच नांधा और डागर की टीमों के बीच खेला गया जिसमें नांधा ने जीत दर्ज कर फाइनल में स्थान बनाया।

प्रतियोगिता में उप सचिव प्रवीण कमेटी सदस्य ने बहुत ही सराहनीय भूमिका निभाई है। मैच के दौरान सुमित कुमान ने स्कोरर की भूमिका निभाई व मैच की कमेंटरी विष्णु शेखावत व भूपेन्द्र शेखावत ने की। फाइनल मैच देखने के लिए जिला परिषद प्रमुख डॉ. राकेश कुमार व नेहरू केंद्र से जिला अधिकारी नित्यानंद और युवा समाजसेवी विष्णु डाबड़ ने फाइनल मैच का आनन्द लिया। डाबड़ ने कहा कि नशा रूपी बुराई को मिटाने के लिए उनकी टीम भरसक प्रयास कर रही है। युवाओं को खेलों में बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए।

इस दौरान सरपंच रणवीर सिंह, कैप्टन अशोक साहब, पूर्व सरपंच कर्ण सिंह, महेन्द्र मास्टर, धर्मबीर, बंटी, टींकू फौजी, भूपेन्द्र सिंह, सोमबीर सिंह, परमजीत, अमन शेखावत, कप्तान सिरोहा, बिटटू, अभिषेक, अमित शर्मा, विष्णु शेखावत, मोनू शेखावत, विनोद शेखावत, मनोज आदि मौजूद रहे।

[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: गांव नांधा की टीम बनी चैंपियन, कान्हड़ा रही उप विजेता