सतनाली। गांव नांगल माला निवासी एयरफोर्स के जवान का हादसे में निधन होने पर वीरवार को एयरफोर्स की टुकड़ी व ग्रामीणों ने नम आंखों से जवान को अंतिम विदाई दी। गांव नांगल माला निवासी जवान पवन भारतीय वायुसेना में बतौर सार्जेंट जामनगर में तैनात था।
बुधवार को गांव बुचावास रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरते समय पैर फिसलकर ट्रेन की चपेट में आने से जवान गंभीर रूप से घायल हो गया था। जवान ने रोहतक पीजीआई में उपचार के दौरान वीरवार को अंतिम सांस ली। ग्रामीणों ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी।
गुरुग्राम से विंग कमांडर एके भारती की देखरेख में पहुंची सेना की टुकड़ी ने जवान को अंतिम सलामी दी। गांव नांगल माला के पूर्व सरंपच अजय शर्मा ने बताया कि जवान पवन तीन भाई-बहनों में सबसे छोटे थे। वह 9 अक्तूबर को छुट्टी पर आया था और 16 नवंबर को वापसी ड्यूटी पर जाना था। पवन सार्जेंट के पद पर जामनगर में तैनात था। पवन कुमार की आठ साल की एक बच्ची है। गांव नांगल माला और आसपास के ग्रामीणों व गणमान्य लोगों ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी।