in

Mahendragarh-Narnaul News: गांव खेड़ी तलवाना में ट्राले से बदमाशों ने डीजल किया चोरी haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: गांव खेड़ी तलवाना में ट्राले से बदमाशों ने डीजल किया चोरी  haryanacircle.com

[ad_1]


फोटो संख्या:67-सीसीटीवी फुटेज  में  दिख रहा ट्रक का डीजल  निकालते अज्ञात व्य​क्ति– स्रोत- सीसी

कनीना। उपमंडल के गांव खेड़ी तलवाना में बने हुए रेस्ट एरिया पर रात को बदमाशों ने एक ट्राले की टंकी से डीजल निकाल लिया।

Trending Videos

बदमाशों की यह हरकत वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। ड्राइवर की शिकायत पर पुलिस ने सदर थाना कनीना में मामला दर्ज कर जांच शुरू की। राजस्थान के गांव खूनखुना निवासी मुस्ताक खान ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि वह गौतम ट्रांसपोर्ट रोहतक के मालिक जितेंद्र की गाड़ी का चालक है। उसने रोहतक से गाड़ी में 380 लीटर डीजल भरवा कर टंकी फुल करवाई थी। वह रोहतक से गुजरात जा रहा था।

27 जनवरी की रात लगभग 11 बजे वह नेशनल हाइवे 152 डी रोड पर गांव खेड़ी तलवाना रेस्ट एरिया में वह अपने ट्राले को खड़ा करके उसके अंदर सो रहा था। उसकी गाड़ी से लगभग 12 से 3 बजे के बीच डीजल चोरी हो गया पूरी टंकी खाली मिली। वह सुबह 3 बजे उठा तो टंकी का ढक्कन खुला हुआ था और टंकी में डीजल नहीं था।

रेस्ट एरिया के कैमरे चेक करवाएं तो एक ट्रक में से कुछ व्यक्ति उतरते दिखाई दिए और गाड़ियों की टंकी के ढक्कन तोड़ते दिखाई दे रहे हैं। गाड़ियों से डीजल ले जा रहे हैं। बदमाश सीसीटीवी में कैद हो गए। उसने इसकी सूचना अपने मालिक और पुलिस को दी। वह आपस में बात कर रहे हैं कि बदमाश गाड़ी से डीजल निकाल कर ड्रम में भरने के लिए अपनी गाड़ी की तरफ जा रहे हैं।

[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: गांव खेड़ी तलवाना में ट्राले से बदमाशों ने डीजल किया चोरी

Laken Riley Act: Why did US name law on illegal immigrants after the Riley murder? Today World News

Laken Riley Act: Why did US name law on illegal immigrants after the Riley murder? Today World News

Mahendragarh-Narnaul News: अंडरपास में जमा पानी निकालने का काम शुरू  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: अंडरपास में जमा पानी निकालने का काम शुरू haryanacircle.com