[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, महेंद्रगढ़/नारनौल
Updated Sat, 17 Aug 2024 01:07 AM IST
फोटो संख्या:78- मांडोला में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा का शुभारंभ पर बैंक के अधिकारी को सम्म
सतनाली। गांव मांडोला में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बैंक की नई शाखा का शुक्रवार को शुभारंभ किया गया। गांव मांडोला के साथ-साथ राजावास, उष्मापुर, जेरपुर, नांगल माला, मंडियाली, झांखड़ी के ग्रामीणों को फायदा होगा।
उम्मीद जन सहयोग फाउंडेशन के उप प्रधान संदीप ने बताया कि 15 अगस्त के दिन स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की एक शाखा खोली गई है। इस दौरान गांव मांडोला में रेवाड़ी से क्षेत्रीय प्रबंधक राधेश्याम शर्मा, चीफ मैनेजर रोहतक नीरज शर्मा, महेंद्रगढ़ बैंक से हरजीत और सतनाली से जितेंद्र कुमार मौजूद रहे। इससे सात गांवों की करीब 30 हजार की आबादी को इससे लाभ मिलेगा।
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: गांवों मांडोला में शुरू हुई बैंक शाखा