[ad_1]
फोटो नंबर- 06स्थानीय होटल में रिकार्ड की जांच करती पुलिस। स्रोत-पुलिस
नारनौल।
गणतंत्र दिवस को लेकर जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इसको लेकर पुलिस की तरफ से सर्च अभियान चलाया जा रहा है। जिले के सभी थाना प्रबंधक अपनी टीम के साथ अपने-अपने क्षेत्र में होटल और धर्मशालाओं का रिकॉर्ड जांच रहे हैं। पुलिस टीम द्वारा जिलेभर में दूसरे राज्यों से आए लोगों की पहचान की जा रही है। सोमवार देर शाम जिलेभर के शहरी इलाकों में पुलिस ने ऐसे लोगों की पहचान की जो अन्य राज्यों से आकर यहां व्यवसाय कर रहे हैं। इसके साथ ही पुलिस की ओर से वाहनों की भी जांच कर रही है। पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ ने गणतंत्र दिवस को लेकर सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जाए। साथ ही सराय, गेस्ट हाउस, होटलों, ढाबों, धर्मशालाओं, रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड आदि की सघनता से जांच की जाए। यदि किसी भी जगह पर कोई भी व्यक्ति बिना पहचान के रहता हुआ मिलता है तो उसके साथ-साथ संचालक के खिलाफ भी कार्यवाही करें।
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर पुलिस अलर्ट, होटल और धर्मशालाओं के रिकॉर्ड जांचे