{“_id”:”67cddd25652cf21b4f07b3ae”,”slug”:”40-buses-were-operated-for-khatu-dham-narnol-news-c-196-1-nnl1005-122200-2025-03-09″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Mahendragarh-Narnaul News: खाटू धाम के लिए 40 बसों का किया गया संचालन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
#
संवाद न्यूज एजेंसी, महेंद्रगढ़/नारनौल
Updated Sun, 09 Mar 2025 11:55 PM IST
नारनौल। नारनौल डिपो से खाटू धाम के लिए रविवार को 40 बसों का संचालन किया गया। इनमें करीब 1200 श्रद्धालुओं ने सफर किया। खाटू धाम के लिए जाने वाली प्रत्येक बस में औसतन 30 से 40 लोग खाटू धाम जा रहे हैं, लेकिन खाटू धाम से नारनौल आने वाली बस में करीब 100 से 120 लोग आ रहे हैं। श्रद्धालुओं की अधिक संख्या होने के कारण लोग खड़े होकर बस में सफर कर रहे हैं। लोगों की सुविधा के लिए नारनौल डिपो द्वारा खाटू धाम में टिकट काउंटर भी लगाया हुआ है और एडवांस बुकिंग भी की जा रही है ताकि लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। वहीं आवश्यकता अनुसार बसों के संचालन को भी बढ़ाया जा रहा है। बता दें कि शुक्रवार को करीब 10 बस और शनिवार को नारनौल डिपो से 23 बसों का संचालन किया गया था। वहीं रविवार को नारनौल डिपो से 40 बसों का संचालन किया गया है।
Trending Videos
#
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: खाटू धाम के लिए 40 बसों का किया गया संचालन