in

Mahendragarh-Narnaul News: कोहरे की दीवार से सड़कों पर रेंगते रहे वाहन haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: कोहरे की दीवार से सड़कों पर रेंगते रहे वाहन  haryanacircle.com

[ad_1]


फोटो नंबर-20नारनौल में सुबह के समय छाए कोहरे के कारण लाईट जलाकर सड़क पर रेंगते वाहन। संवाद

नारनौल। क्षेत्र में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। तापमान सामान्य से नीचे बना है। वहीं सोमवार सुबह बारिश की संभावना है। कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की संभावना भी बनी हुई है।

Trending Videos

मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण पर्वतीय क्षेत्रों में जबरदस्त बर्फबारी होगी। इस कारण 6 जनवरी को क्षेत्र में बारिश व कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की संभावना बन रही है। वहीं मैदानी क्षेत्रों में तीव्र गति से हवाएं चलेंगी। इससे तापमान में भी गिरावट देखने को मिलेगी।

क्षेत्र में रविवार को रात और सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा। इस कारण वाहन सड़को पर रेंगते रहे। हालांकि दिन के समय हल्की धूप ने लोगों को ठंड से राहत प्रदान की। जबरदस्त ठंड के कारण बाजारों में भी रात के समय चहल पहल कम बनी हुई है। जिसका सीधा असर व्यापार पर पड़ रहा है। क्योंकि रात के समय सूर्यास्त के बाद से ही कोहरा छाना शुरू हो जाता है। लोग ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़ों और अलाव का सहारा ले रहें हैं।

वहीं गर्म तासीर वाले पदार्थों की मांग भी लोगों के बीच ज्यादा बनी हुई है। क्षेत्र में रविवार को न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम तापमान 15.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार 6,7,11,12 व 13 जनवरी को क्षेत्र में बारिश और कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की संभावना है। क्षेत्र में किसानों ने मुख्य तौर पर सरसों और गेंहू की फसल उगाई हुई है। इस समय बारिश होना फसल के लिए लाभदायक है, लेकिन ओलावृष्टि फसलों को नुकसान पहुंचा सकती है। गौरतलब है कि 27 दिसंबर को हुई बारिश किसानों के लिए वरदान साबित हुई थी। लेकिन उस समय कुछ स्थानों पर हुई ओलावृष्टि ने फसल को चौपट कर दिया था।

[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: कोहरे की दीवार से सड़कों पर रेंगते रहे वाहन

खरीदना है नया फोन तो इस हफ्ते लॉन्च होने वाले हैं ये नए Smartphones! Today Tech News

खरीदना है नया फोन तो इस हफ्ते लॉन्च होने वाले हैं ये नए Smartphones! Today Tech News

Mahendragarh-Narnaul News: मूलभूत सुविधाओं को तरस रहा तहसील कार्यालय  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: मूलभूत सुविधाओं को तरस रहा तहसील कार्यालय haryanacircle.com