[ad_1]
महेंद्रगढ़। हरियाणा विधानसभा चुनाव-2024 के लिए नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन इनेलो व बसपा के साझे उम्मीदवार के रूप में सुरेंद्र कौशिक ने कार्यकर्ताओं के साथ पर्चा भरा है। वहीं शुक्रवार को महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार की सूची जारी नहीं होने के बावजूद 67 वर्षीय पूर्व अध्यापक कैलाशचंद भाजपा के नाम से नामांकन दाखिल कर चर्चा में आ गए हैं। कैलाशचंद पाली ने बताया कि उन्होंने संगठन के इशारे पर नामांकन दाखिल किया है। अगर संघ की ओर से उन्हें टिकट नहीं दिया जाता है तो मैं अपना नामांकन पत्र वापस ले लूंगा।
महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम संजीव कुमार ने बताया कि नामांकन के तीसरे दिन शनिवार को महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए इंडियन नेशनल लोकदल की ओर से सुरेंद्र कौशिक ने अपना नामांकन भरा। विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 12 सितंबर 3 बजे तक चलेगी। नामांकन सुबह 11 से दोपहर बाद तीन बजे तक किया जा सकता है।
कैलाशचंद वर्ष 1974 से जुड़े हैं आरएसएस से
कैलाशचंद ने कहा कि वह आरएसएस में वर्ष 1974 से लगातार जुड़े हुए हैं। मई 2023 में बतौर मुख्य अध्यापक के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। वर्ष 1991 में भी उन्होंने टिकट के लिए आवेदन किया था। हालांकि भाजपा की ओर से किसी भी नेता द्वारा उनके नामांकन पत्र भरने को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। वहीं नामांकन के दौरान प्रत्याशी को पार्टी द्वारा दिए जाने वाला फाॅर्म ए और बी देना अनिवार्य होता है, लेकिन कोई उम्मीदवार बिना पार्टी के टिकट का आवेदन करता है, लेकिन पार्टी उसे उम्मीदवार नहीं बनाती तो तय प्रक्रिया के अनुसार नामांकन निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में बदल जाता है।
सुरेंद्र कौशिक ने इनेलो व बसपा के संयुक्त उम्मीदवार के रूप में किया नामांकन
शनिवार को इनेलो व बसपा के साझे उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल करने वाले 50 वर्षीय सुरेंद्र कौशिक स्नातक पास हैं। वर्ष 2010 में जिला परिषद का चुनाव जीता था। तत्कालीन सरकार की ओर से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के बाद जिला पर्षादों की ओर से भी कौशिक को चेयरमैन बनाया था। 24 जुलाई 2015 तक जिला परिषद के चेयरमैन रहे सुरेंद्र कौशिक ने गत 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा तो उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। वर्तमान में इनेलो के जिला अध्यक्ष हैं।
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: कैलाशचंद बोले – संगठन के इशारे पर भरा नामांकन फॉर्म