{“_id”:”67684df5247c268e9602047b”,”slug”:”undergraduate-course-expected-to-start-soon-in-central-university-narnol-news-c-203-1-sroh1011-114009-2024-12-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Mahendragarh-Narnaul News: केंद्रीय विश्वविद्यालय में अंडर ग्रेजुएट कोर्स जल्द शुरू होने की उम्मीद”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फोटो संख्या:56- सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह को ज्ञापन सौंपते संदीप मालड़ा व सरपंच देशराज फौजी–स्र
महेंद्रगढ़। केंद्रीय विश्वविद्यालय में जल्द ही अंडर ग्रेजुएट कोर्स शुरू होने की उम्मीद बढ़ गई है। विकास और निगरानी समिति सदस्य संदीप मालड़ा ने बताया कि केंद्र विश्वविद्यालय एक विकासशील शिक्षण संस्थान है। यहां कई प्रकार के कोर्स चल रहे हैं।
Trending Videos
कहा कि बीए, बीएससी आदि अंडर ग्रेजुएट कोर्स शुरू करने की आवश्यकता है। उसमें भी यदि 5 साल के इंटीग्रेटेड कोर्स शुरू किए जाते हैं तो विद्यार्थियों को बहुत लाभ होगा। बीए, बीएससी आदि के विभिन्न कोर्स में एक बार दाखिला लेने के साथ ही विद्यार्थी यहां से पोस्ट ग्रेजुएट होकर ही निकलेगा। इससे उसे नौकरी मिलने या खुद का व्यवसाय शुरू करने में आसानी होगी। साथ ही पांच साल के कोर्स के दौरान उसे शोध करने का भी अवसर प्राप्त होगा।
संदीप मालड़ा ने बताया कि भारत एक कृषि प्रधान देश है। हरियाणा तो विशेष रूप से खेती के लिए भी जाना जाता है। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए उन्होंने पाली के सरपंच देशराज फौजी और भूतपूर्व सैनिक लीग के प्रधान कैप्टन किशन सिंह के साथ दिल्ली निवास पर सांसद धर्मबीर सिंह से मुलाकात की थी। सांसद धर्मबीर सिंह ने सहमति जताते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को पत्र लिखकर निवेदन किया है कि केंद्रीय विश्वविद्यालय में कृषि से संबंधित विभिन्न कोर्स के साथ बीए, बीएससी आदि विषयों के कोर्स जल्द शुरू किए जाएं। सांसद ने एक पत्र केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति को भी लिखा है कि इस बारे प्रस्ताव बनाकर भेजा जाए, जिससे कोर्स को शुरू करने की मंजूरी दिलवाई जा सके। सरपंच देशराज फौजी ने बताया कि वे पूरे गांव के साथ मिलकर केंद्रीय विश्वविद्यालय के संपूर्ण विकास के लिए प्रयासरत हैं। उनकी कोशिश है कि इस विश्वविद्यालय को अंतरराष्ट्रीय स्तर के विश्वविद्यालय के रूप में पहचान मिले।
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: केंद्रीय विश्वविद्यालय में अंडर ग्रेजुएट कोर्स जल्द शुरू होने की उम्मीद