{“_id”:”678a9f361d20caaeaa086695″,”slug”:”nilgai-came-in-front-of-the-car-youth-died-narnol-news-c-196-1-mgh1001-120363-2025-01-17″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Mahendragarh-Narnaul News: कार के सामने आई नीलगाय, युवक की मौत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, महेंद्रगढ़/नारनौल
Updated Fri, 17 Jan 2025 11:49 PM IST
नारनौल। नेशनल हाईवे 11 पर कार के सामने नीलगाय के आने से एक युवक की मौत हो गई। एक अन्य घटना में एक बुजुर्ग भी घायल हो गया।
Trending Videos
गांव गुवानी का 30 वर्षीय जितेंद्र कुमार कार लेकर राजस्थान क्षेत्र में कहीं गया था। जब वह वापस नारनौल की ओर आ रहा था तो रात के समय उसकी कार के सामने अचानक एक नीलगाय आ गई। जिससे उसकी गाड़ी टकरा गई और वह घायल हो गया। राहगीरों ने घायल को एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं नारनौल की लोहा मंडी में स्कूटी सवार एक बुजुर्ग को टेंपो चालक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में बुजुर्ग व्यक्ति घायल हो गया। जिसको आसपास के लोगों ने नागरिक अस्पताल में पहुंचा दिया। जहां घायल का उपचार चल रहा है।
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: कार के सामने आई नीलगाय, युवक की मौत