{“_id”:”67ba1e3b64c989ef1e034614″,”slug”:”two-bike-riders-lost-their-lives-due-to-car-collision-narnol-news-c-196-1-nnl1004-121675-2025-02-23″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Mahendragarh-Narnaul News: कार की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की गई जान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फोटो 19नांगल चौधरी के धोली पहाड़ी के पास क्षतिग्रस्त बाइक व गाड़ी।संवाद
नारनौल। नांगल चौधरी के नजदीक धोली पहाड़ी के पास एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार दो व्यक्तियों की मौत हो गई। शवों को नांगल चौधरी अस्पताल में रखवाया गया है।
Trending Videos
राजस्थान के खेतड़ी के खैरिया की ढाणी और नालपुर निवासी जोगेंद्र व अनिल नांगल चौधरी के सरेली गांव में शादी समारोल में शामिल होने आए थे। वह शनिवार देर शाम बाइक से अपने घर जा रहे थे। इस दौरान वह धोली पहाड़ी के पास पहुंचे तो एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों मोटरसाइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही तमाम लोग मौके पर पहुंच गए। दोनों को नांगल चौधरी ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने जांच कर मृत घोषित कर दिया। अब शवों का रविवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा। वहीं लोगों का कहना है कि वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन हर हाल में करना चाहिए।
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: कार की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की गई जान