{“_id”:”684b1bd0cdf985ad590186ec”,”slug”:”indora-reached-among-the-workers-took-feedback-narnol-news-c-196-1-nnl1004-125829-2025-06-12″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Mahendragarh-Narnaul News: कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे इंदौरा, फीडबैक लिया”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, महेंद्रगढ़/नारनौल
Updated Thu, 12 Jun 2025 11:56 PM IST
फोटो नंबर-25नारनौल में पत्रकारों से बातचीत करते राजस्थान के सांसद कुलदीप इंदौरा। संवाद
नारनौल।
Trending Videos
कांग्रेस के संगठन को मजबूत करने के संगठन सृजन अभियान शुरू किया गया है। अभियान के तहत जिला, मंडल व बूथ स्तर पर कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। इसी के चलते वीरवार को एआईसीसी प्रभारी श्रीगंगानगर लोकसभा क्षेत्र के सांसद कुलदीप इंदौरा कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे और फीडबैक लिया। उन्हें महेंद्रगढ़ जिला का प्रभारी नियुक्त किया गया है। वह जिले में 4 दिनों तक रहेंगे। इंदौरा जिले की चारों विधानसभाओं, महेंद्रगढ़, अटेली, नांगल चौधरी व नारनौल में कार्यकर्ताओं से मिलेंगे।
उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि चुनाव पूरी निष्पक्षता से होंगे तथा जुलाई के पहले सप्ताह तक जिला प्रधान की घोषणा कर दी जाएगी। इसके बाद ब्लाक स्तर पर भी पदाधिकारी बनाए जाएंगे 14 जून को वे अटेली विधानसभा के कनीना, नारनौल विधानसभा तथा महेंद्रगढ़ विधानसभा के सतनाली में ब्लाक कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक व प्रमुख नेताओं से मुलाकात करेंगे।
15 जून को वे नांगल चौधरी विधानसभा में निजामपुर तथा अटेली विधानसभा में बैठक लेंगे। जहां ब्लॉक कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। बैठक में विधायक मंजू चौधरी, पूर्व मंत्री राव नरेंद्र सिंह, पूर्व विधायक राव दान सिंह, महिला जिला प्रधान राजवती यादव, एडवोकेट प्रदीप यादव सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे इंदौरा, फीडबैक लिया