in

Mahendragarh-Narnaul News: कवि सम्मेलन में हास्य रचनाओं से दर्शकों को गुदगुदाया haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: कवि सम्मेलन में हास्य रचनाओं से दर्शकों को गुदगुदाया  haryanacircle.com

[ad_1]

#

फोटो नंबर-24नारनौल की अग्रवाल सभा में कविता-पाठ करते कविगण।

नारनौल। अग्रवाल सभा भवन में हर वर्ष की भांति इस वर्ष महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इसे लेकर वीरवार शाम कवि सम्मेलन व महिलाओं के विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

Trending Videos

महिला संयोजिका गीता गोयल की देखरेख में समाज की अनेक महिलाओं ने लक्की ड्रा, बंच गेम, बॉल गेम व बैलून गेम आदि विभिन्न मनोरंजक खेलों में भाग लिया। महिला कार्यक्रम की मुख्यअतिथि मंजू चौधरी व अध्यक्ष उर्मिल गुप्ता ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया जबकि रेणु अग्रवाल, नेहा सिंघल, रंजना अग्रवाल व प्रियंका संघी विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद रहीं। महिला कार्यक्रम के आयोजन में दिव्या बंसल, पूजा गोयल, अंजली मित्तल, अल्पना बंसल, कांता बंसल, पूजा गर्ग, रीता गोयल, रिचा बंसल, सारिका गर्ग, सोनू जैन व दीपमाला गर्ग आदि मौजूद रहीं।

वहीं रात को सभा भवन में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें देश के नामी कवियों ने अपनी हास्य रचनाओं से दर्शकों को खूब गुदगुदाया। कवि सम्मेलन के दौरान डॉ. मुकेश गोयल मुख्यअतिथि रहे व अध्यक्षता खाद्यान्न व्यापार एसोसिएशन के प्रधान रामजीलाल मित्तल ने की। अग्रवाल सभा प्रधान एडवोकेट प्रेमचंद गुप्ता ने समस्त कार्यकारिणी सहित अतिथियों को स्वागत सम्मान किया।

इस अवसर पर सूरज अग्रवाल उपप्रधान, रवि गर्ग महामंत्री, कृष्ण कंछल मंत्री, सीए प्रवीन बंसल कोषाध्यक्ष, रामानंद भुंगारका जयंती संयोजक, हिमांशु अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, गीता गोयल, सचिन गोयल, रामगोपाल मित्तल, पारस गर्ग, राकेश गर्ग, संजय गोयल, नवीन बंसल तथा विपिन अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: कवि सम्मेलन में हास्य रचनाओं से दर्शकों को गुदगुदाया

#
विमेंस टी20 वर्ल्डकप-न्यूजीलैंड ने भारत को 58 रन से हराया:  कप्तान सोफी डिवाइन का अर्धशतक, मैयर ने 4 विकेट लिए Today Sports News

विमेंस टी20 वर्ल्डकप-न्यूजीलैंड ने भारत को 58 रन से हराया: कप्तान सोफी डिवाइन का अर्धशतक, मैयर ने 4 विकेट लिए Today Sports News

Jind News: धान की आवक हुई तेज, न के बराबर हुई खरीद  haryanacircle.com

Jind News: धान की आवक हुई तेज, न के बराबर हुई खरीद haryanacircle.com