{“_id”:”683608e02024abac360394f7″,”slug”:”employees-have-not-received-salary-for-two-months-narnol-news-c-196-1-nnl1004-125123-2025-05-28″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Mahendragarh-Narnaul News: कर्मचारियों को दो माह से नहीं मिला वेतन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, महेंद्रगढ़/नारनौल
Updated Wed, 28 May 2025 12:18 AM IST
फोटो नंबर- 20उपायुक्त को ज्ञापन सौंपते नारनौल डिपो के कर्मचारी। स्रोत-संगठन
नारनौल। नारनौल डिपो में महाप्रबंधक का पद रिक्त होने से कौशल योजना के तहत लगे कर्मचारियों को दो माह से वेतन नहीं मिल रहा है। जिसकी वजह से मंगलवार को डिपो प्रधान हंसराज यादव के नेतृत्व में उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया। डिपो प्रधान सुरेश कुमार, पूर्व उपप्रधान कुलदीप पटीकरा, प्रेस प्रवक्ता जितेन्द्र, महासचिव मनोज कुमार, संगठन सचिव विरेन्द्र सिंह, चालक शैलेन्द्र कुमार भी मौजूद रहे। ज्ञापन में बताया गया कि महाप्रबंधक अनित कुमार का तबादला छह मई को हुआ था। उसके बाद नारनौल आगार का किसी को भी कार्यभार नहीं सौंपा है।
Trending Videos
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: कर्मचारियों को दो माह से नहीं मिला वेतन