[ad_1]
फोटो संख्या:66- गांव दौंगड़ा जाट में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में हिस्सा लेते खिलाड़ी–स्रोत-
कनीना (महेंद्रगढ़)। गांव दौंगड़ा जांट में सोमवार को बाबा भैया खेल प्रतियोगिता का समापन किया गया। रेवाड़ी जिले के गांव हंसावास की टीम कबड्डी नेशनल प्रतियोगिता की विजेता व रोहतक जिले के गांव अहरी की टीम उप विजेता रही। वॉलीबाॅल में रसूलपुर की टीम विजेता व बुचौली की टीम उप विजेता बनी। विजेता खिलाड़ियों को समारोह में सम्मानित किया गया।
आयोजन समिति के प्रधान मुकेश सरपंच ने बताया कि मेले में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। कबड्डी नेशनल प्रतियोगिता में 14 टीमों ने भाग लिया। इसमें हंसवास की विजेता टीम को 21 हजार व उप विजेता अहरी की टीम को 11 हजार रुपये की राशि देकर सम्मानित किया गया। वॉलीबाॅल, शूटिंग प्रतियोगिता में कुल 18 टीमों ने भाग लिया। इसमें विजेता गांव रसूलपुर की टीम को 5100 रुपये व उप विजेता रही गांव बुचौली की टीम को 3100 रुपये का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। 25 वर्ष से कम आयु वर्ग लड़कों की दौड़ में में अमित दुलोठ अहीर प्रथम व इकबाल दौंगड़ा अहीर द्वितीय रहे। वहीं इसी वर्ग की लड़कियों में माही प्रथम व अंतिम दुधवा जिला चरखी दादरी द्वितीय रही।
कुश्ती प्रतियोगिता में अन्नी बाघोत व अमित गनियार का दंगल बराबरी पर छूटा व दोनों पहलवानों को 11 हजार रुपये देकर सम्मानित किया गया। 5100 रुपये का दंगल सुनील पावेरा के नाम रहा। इस दौरान अतीश कुमार डीपी मेला खेल प्रभारी, मुकेश कुमार डीपीई, बलजीत कुमार डीपीई, अशोक डीपीई, भूपेंद्र डीपीई, शैलेंद्र डीपी, महावीर पंच, राजवीर पंच विश्वजीत, महावीर, मांगेराम सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
फोटो संख्या:66- गांव दौंगड़ा जाट में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में हिस्सा लेते खिलाड़ी–स्रोत-
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: कबड्डी नेशनल प्रतियोगिता में हंसावास की टीम विजेता