[ad_1]
फोटो संख्या: 62 निर्विरोध चुने हुए उप प्रधान सचिव सह सचिव को माला पहनाना कर स्वागत करते हुए—
कनीना। मंगलवार को बार एसोसिएशन कनीना के चुनाव को लेकर नामांकन वापस लेने का अंतिम दिन था। उप प्रधान, सचिव और सह सचिव पदों पर निर्विरोध चुनाव हो चुका है। अब प्रधान और कोषाध्यक्ष पदों पर चुनाव होना है।
चुनाव अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि मंगलवार को नाम वापसी का अंतिम दिन था। कहा कि बार के अधिवक्ताओं ने सर्वसम्मति से उप प्रधान संदीप कुमार, सचिव सोमवीर यादव, सह सचिव जितेन्द्र को चुना है। मंगलवार को प्रधान पद के लिए किए गए नामांकन को अधिवक्ता राकेश कुमार ने वापस ले लिया है। अब प्रधान पद के लिए मनजीत कुमार, अखिल कुमार, वेदप्रकाश, सतीश कुमार व कोषाध्यक्ष के लिए दो कुणाल व शशि सोलंकी उम्मीदवार मैदान में है। 28 फरवरी को मतदान कराया जाएगा। कनीना बार में वर्तमान में 158 अधिवक्ता मतदान प्रक्रिया में भाग लेंगे।
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: कनीना बार ने सर्वसम्मति से संदीप कुमार को चुना उप प्रधान