नारनौल। दा वेदांता इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षा की दिशा में एक और सराहनीय पहल करते हुए अमर उजाला ओलंपियाड परीक्षा का आयोजन 6 नवंबर से 13 नवंबर तक किया जा रहा है। परीक्षा विद्यालय स्तर पर विद्यार्थियों की बौद्धिक क्षमता, ज्ञानवृद्धि, तार्किक विचार और प्रतिस्पर्धात्मक भावना को परखने का प्रभावशाली माध्यम बनेगी।
सात नवंबर काे आयोजित परीक्षा में कक्षा तीसरी से लेकर आठवीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यार्थी अंग्रेजी और सामान्य ज्ञान में अपनी तैयारी और ज्ञान का प्रदर्शन करते नजर आए। विद्यालय प्रबंधन की ओर से परीक्षा की रूपरेखा व्यवस्थित ढंग से तैयार की गई थी। प्रत्येक कक्षा के लिए अलग-अलग तिथियों पर परीक्षा आयोजित की गई ताकि विद्यार्थियों को पर्याप्त तैयारी का समय मिल सके।
शिक्षकों ने विद्यार्थियों को लगातार प्रैक्टिस पेपर, मॉडल टेस्ट और असाइनमेंट्स के माध्यम से तैयार किया। विद्यालय प्रबंधन ने अमर उजाला संस्था के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि इस प्रकार की परीक्षाएं विद्यार्थियों में शिक्षा के प्रति नई ऊर्जा और जागरूकता का संचार करती हैं। इसके अलावा नारनौल अमर उजाला कार्यालय पर भी परीक्षा आयोजित करवाई गई।