फोटो- 07प्रभात फेरी में वासुदेव कृष्ण से आशिर्वाद लेते भक्तगण। स्त्रोत- संस्था
नारनौल। श्री द्वारकाधीश मंडल नारनौल ने सोमवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर एक भव्य प्रभात फेरी निकाली। जन्माष्टमी पर कंस की काल कोठरी से नंदबाबा के घर वासुदेव पहुंचे।
प्रभात फेरी में आगे-आगे वासुदेव के रूप में सूरज कौशिक अपने सिर पर टोकरी में भगवान श्रीकृष्ण को उठाए हुए प्रभात फेरी का नेतृत्व कर रहे थे। श्री द्वारकाधीश मंडल के सभी सदस्य व शहर के गणमान्य व्यक्ति श्री कृष्ण ध्वज लेकर भजन गाते हुए व पुष्प वर्षा करते हुए साथ-साथ चल रहे थे। लोगों ने अपने-अपने घरों से बाहर निकलकर प्रभात फेरी में भगवान कृष्ण के दर्शन किए तथा आशीर्वाद लिया। सुबह करीब 6 बजे पुरानी कचहरी स्थित श्री हनुमान मंदिर प्रांगण से प्रभात फेरी निकाली गई। डोल-नगाड़ों के साथ श्री राधे-कृष्ण गोविंद हरे मुरारी, हाथी-घोड़ा पाल की, जय कन्हैया लाल की-नारों की गूंज के साथ शहर के मुख्य मार्ग महावीर चौक, रेस्ट हाऊस, तालाब बहादुर सिंह रोड, किलारोड़, आजाद चौक, मानक चौक, पुल बाजार से होते हुए 5 किलोमीटर की यात्रा पूर्ण करके दोबारा मंदिर प्रांगण में पहुंची। इस अवसर पर श्री द्वारकाधीश मंडल से धर्मबीर सैनी, यूनिक सोनी, अशोक प्रजापत, दीपिका शर्मा, दिव्या शर्मा, अन्नु शर्मा, आकाश यादव, सुमित, रिषभ मौजूद रहे।
Mahendragarh-Narnaul News: कंस की काल कोठरी से निकल नंदबाबा के घर पहुंचे कृष्ण