{“_id”:”6761bbe7c92e12fab80c6efd”,”slug”:”deputy-commissioner-heard-44-public-complaints-in-mahendragarh-narnol-news-c-203-1-sroh1011-113897-2024-12-17″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Mahendragarh-Narnaul News: उपायुक्त ने महेंद्रगढ़ में सुनीं 44 जन शिकायतें”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फाेटो संख्या:55- लघु सचिवालय महेंद्रगढ़ में लोगों की समस्या सुनते उपायुक्त डॉ. विवेक भारती–स्र
महेंद्रगढ़। उपायुक्त डॉ. विवेक भारती ने कहा कि जिला में ग्रैप-4 लागू है। इसकी कड़ाई से पालना की जाए। आम नागरिक भी कोई ऐसा काम न करें, जिससे धूल और धुआं हो। उपायुक्त मंगलवार को महेंद्रगढ़ के प्रशासनिक भवन में साप्ताहिक कैंप व समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतें सुन रहे थे। आज कुल 44 नागरिकों ने अपनी समस्याएं रखीं।
Trending Videos
इस दौरान महेंद्रगढ़ शहर के मोहल्ला महायचान में कबाड़खाना में टायर जलाने की शिकायत पर उपायुक्त ने नगरपालिका सचिव को तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी इस मामले पर कड़ी नजर रखें। अगर मौके पर कोई प्रदूषण करता मिले तो जुर्माना लगाएं। अगर दोबारा ऐसा करता है तो एफआईआर दर्ज कराएं। ग्रैप-4 के नियमों की कड़ाई से पालना सुनिश्चित करें। गांव छाजीयावास में पेयजल की समस्या की शिकायत पर डीसी ने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करने को कहा।
गांव पाली में सरपंच ने नाले की सफाई के लिए जेसीबी प्रयोग करने की मंजूरी मांगी। इस पर उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम महेंद्रगढ़ संजीव कुमार, डीडीपीओ हरिप्रकाश बंसल, एडीओ कृष्ण यादव, प्रवीण कुमार, सुनील कुमार, बिजेंद्र कुंडू, गजानंद शर्मा, सुरेंद्र लांबा, प्रदीप, अनिता सैनी, अनिल कुमार के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: उपायुक्त ने महेंद्रगढ़ में सुनीं 44 जन शिकायतें