Mahendragarh-Narnaul News: आरपीएस डिग्री काॅलेज में साइकिलों की दौड़ से मनायादिवस


संवाद न्यूज एजेंसी, महेंद्रगढ़/नारनौल

Updated Sun, 04 Jun 2023 12:20 AM IST

महेंद्रगढ़। आरपीएस डिग्री काॅलेज बलाना में विश्व साइकिल दिवस पर साइकिल आधारित विभिन्न कार्यक्रमों के साथ साइकिल दौड़ प्रतियोगिता करवाई गई। काॅलेज डीन डाॅ. यशपाल शर्मा ने बताया कि काॅलेज परिसर में साइकिल दौड़ आधारित विभिन्न कार्यक्रम करवाए। सबसे पहले साइकिल दौड़ प्रतियोगिता में काॅलेज प्रबंधन समिति शामिल हुई। इसके बाद सभी महिला शिक्षक व पुरुष शिक्षकों की भी साइकिल दौड़ करवाई गई। कार्यक्रम में विभिन्न रंगबिरंगी साइकिलों से विद्यार्थियों ने दौड़ लगाई तथा संदेश दिया। हमें जीवन में आवागमन के लिए भरपूर साइकिल का इस्तेमाल करना चाहिए।

काॅलेज रजिस्ट्रार डाॅ. देवेंद्र यादव ने कहा हमारे जीवन में साइकिल का बहुत महत्त्व है। काॅलेज निदेशक डाॅ. महेश यादव ने साइकिल दौड़ लगाते हुए यह संदेश दिया कि साइकिल किसी भी उम्र में चलाई जाए वह लाभप्रद होती है। इससे हड्डियां मजबूत होती हैं तथा ईंधन की भी बचत होती है व वातावरण प्रदूषण रहित बनता है।

प्राचार्य डाॅ. देवेंद्र कादयान ने पूरे कार्यक्रम की व्यवस्था बनाने वाले शिक्षकों, विद्यार्थियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि साइकिल से यदि आना-जाना पड़े तो अवश्य प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि सप्ताह में कम से कम एक दिन नजदीक गांव के शिक्षक तथा विद्यार्थी साइकिल से काॅलेज में आवागमन करें। इससे धन की बचत के साथ-साथ स्वास्थ्य उत्तम रहेगा तथा शरीर भी ताजगी से भरा रहेगा और वातावरण भी सुरक्षित रहेगा जो आज के समय में सबसे जरूरी है।

.


What do you think?

Mahendragarh-Narnaul News: गाहड़ा के आर्य समाज में शुरू हुआ दो दिवसीय वार्षिक उत्सव

Mahendragarh: एक ही रात में दो दुकानों और मंदिर में चोरी, मूर्ति का शीशा तोड़ते समय हाथ में लगी चोट