{“_id”:”67d71024f8757f14f5055d05″,”slug”:”anand-rasoi-will-also-be-run-for-cows-narnol-news-c-196-1-nnl1003-122393-2025-03-16″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Mahendragarh-Narnaul News: आनंद रसोई गोमाता के लिए भी चलाई जाएगी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, महेंद्रगढ़/नारनौल
Updated Sun, 16 Mar 2025 11:23 PM IST
फोटो नंबर- 07गो माता को हरी सब्जी खिलाते भाविप के सदस्य। स्रोत-संस्था
नारनौल। भाविप शाखा ने सेवा प्रकल्प आनंद रसोई को विस्तारित करते हुए अब आनंद रसोई को गोवंश के लिए भी शुरू कर दिया है। प्रकल्प संयोजक डॉ. संजय शर्मा व राकेश शर्मा ने बताया कि श्रमिकों के साथ अब आनंद रसोई गोमाता के लिए भी चलाई जाएगी। गोवंश के लिए पहली आनंद रसोई रविवार को शाखा के सदस्य नरोत्तम सोनी एवं उनकी पत्नी रवीना सोनी ने अपनी वैवाहिक वर्षगांठ पर आयोजित की। कार्यक्रम का शुभारंभ शाखा अध्यक्ष राजकुमार यादव एडवोकेट एवं सुभाष सिंगला ने किया । शाखा सचिव दिनेश शर्मा ने बताया कि आज नंदी गौशाला रघुनाथपुरा में सोनी परिवार के सौजन्य से गायों को सात क्विंटल हरी सब्जियां खिलाई गई। इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष राजकुमार यादव ने कहा कि गौवंश को खिलाया भोजन उत्कृष्ट श्रेणी का पुण्य कार्य माना जाता है। इस अवसर पर सुभाष सिंगला, परम जीत सिंह, गिरदावर सुरेन्द्र सैनी, मनोज सोलंकी, डॉ. संजय शर्मा, राकेश शर्मा, पवन यादव व प्रदीप यादव आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: आनंद रसोई गोमाता के लिए भी चलाई जाएगी