मंडी अटेली(नारनौल)। स्थानीय कस्बे में सीएससी सेंटर संचालकों द्वारा अपनी मर्जी से राशि वसूल करने पर चौकसी विभाग की टीम ने एक सीएससी सेंटर संचालक को गिरफ्तार किया है। इतना ही नहीं सेंटर से कुछ जरूरी दस्तावेज भी बरामद किए हैं।
Trending Videos
गांव नावदी निवासी विजेंद्र ने बताया कि वह शुक्रवार को अपनी मां के आधार कार्ड में आयु सुधार करवाने के लिए अटेली स्थित सीएससी सेंटर में गया था। इस दौरान संचालक राजबीर ने उससे आयु सुधार करवाने के नाम पर 3500 रुपये मांगे। इसके बाद विजेंद्र ने गुरुग्राम विजिलेंस विभाग को सूचना दी।
सूचना मिलने के बाद विजिलेंस विभाग की टीम इंस्पेक्टर नैना देवी के नेतृत्व में सोमवार को अटेली पहुंची। टीम ने शिकायतकर्ता विजेंद्र को रंग लगे नोट दिए और सेंटर में भेजा। जैसे ही संचालक राजबीर ने रुपये लिए तो टीम ने 3500 रुपये सहित रंगे हाथ पकड़ लिया। टीम ने मौके से कई जरूरी दस्तावेज और कंप्यूटर रिकॉर्ड भी जब्त किए हैं।
उल्लेखनीय है कि कस्बे में स्थापित सीएससी सेंटरों पर कोई भी कार्य करने के लिए रेट लिस्ट जारी नहीं की हुई। इसके चलते अपनी मनमर्जी से सेंटर संचालक राशि वसूल करने में जुटे हुए हैं।
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: आधार कार्ड में आयु सुधार के नाम पर मांगे 3500 रुपये, विजिलेंस ने रंगेहाथ पकड़ा