{“_id”:”675f1db57d52ceb9eb04d497″,”slug”:”family-members-on-strike-if-case-not-registered-against-former-minister-in-suicide-case-narnol-news-c-203-1-sroh1011-113866-2024-12-15″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Mahendragarh-Narnaul News: आत्महत्या मामले में पूर्व मंत्री पर केस दर्ज न होने पर धरने पर डटे परिजन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फोटो संख्या:57- कनीना नागरिक अस्पताल में धरने पर बैठे मृतक के परिजन व ग्रामीण–संवाद
कनीना (महेंद्रगढ़)। उपमंडल के गांव बाघोत में युवक के आत्महत्या मामले में पूर्व मंत्री समेत 8 लोगों पर केस दर्ज नहीं होने पर परिजनों ने शव लेने से इन्कार कर दिया। परिजनों ने उप नागरिक अस्पताल कनीना में अनिश्चितकालीन धरना भी शुरू कर दिया। सुबह 11 बजे से धरने पर बैठे परिजन समाचार लिखे जाने तक धरनास्थल पर डटे रहे। पुलिस अधिकारियों ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन परिजन केस दर्ज करने की मांग पर डटे हुए हैं। बता दें कि पूर्व मंत्री और मृतक के परिवार के बीच लंबे समय से पैसे के लेनदेन का विवाद चल रहा है। चुनाव पूर्व भी मृतक के पिता कैलाश चंद ने पूर्व मंत्री पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी के आरोप लगाए थे।
Trending Videos
गांव बाघोत में शनिवार को 26 वर्षीय मोहित ने फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी। कनीना अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद मृतक के परिजनों ने शव लेने से मना कर दिया। मृतक मोहित के पिता कैलाश चंद शर्मा ने कहा कि जब तक पुलिस आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर कोई कार्रवाई शुरू नहीं करती तब तक वे शव को लेकर नहीं जाएंगे।
पिता कैलाश चंद ने पुलिस शिकायत में आरोप लगाया कि पूर्व मंत्री की मिलीभगत से मोहित के खिलाफ 14 अप्रैल को पॉक्सो एक्ट का झूठा केस दर्ज करवाया गया था। उसे जेल में भी प्रताड़ित करवाया गया। मोहित को तीन माह तक जेल में रहना पड़ा। उनकी पत्नी नीलम ने भी मानसिक दबाव की वजह से जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी, लेकिन वह अस्पताल में उपचार के दौरान बच गईं। आरोपी पूर्व मंत्री व अन्य पर कार्रवाई नहीं होने की वजह से ही मोहित ने इतना बड़ा कदम उठाया। वहीं, पुलिस केस दर्ज करने के लिए पूर्व मंत्री के खिलाफ लगाए गए आरोपों के विषय में ठोस सुबूत की मांग कर रही है।
————
वर्जन:-
इस मामले में पुलिस द्वारा बारीकी से जांच की जा रही है। जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर नियमानुसार आगामी कार्रवाई की जाएगी।
– दिनेश कुमार, डीएसपी, कनीना
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: आत्महत्या मामले में पूर्व मंत्री पर केस दर्ज न होने पर धरने पर डटे परिजन