[ad_1]
नारनौल।
शहर में गणेश चतुर्थी को लेकर आज से विभिन्न स्थानों पर गणपति बप्पा के जयकारे गूंजेंगे। गणेश उत्सव शहर के सभी मोहल्लों में करीब पचास स्थानों में मनाया जाएगा।
शहर में गणेश उत्सव की शुरुआत करने वाला 28 साल पुराना गणेश उत्सव मंडल पुस्तक गली सत्यनारायण मंदिर में गणेश उत्सव धूमधाम से मनाने जा रहा है। इस उत्सव को लेकर गणेशजी की प्रतिमा महाराष्ट्र के लालबाग से मंगवाई गई, इसका पूर्ण रूप से शृंगार किया गया। वहीं दूसरी ओर श्री गणेश उत्सव मंडल चेतावाली कुई की ओर छोटा-बड़ा तालाब जनक सागर पर 13वां गणेश उत्सव मनाया जा रहा है। इस उत्सव को लेकर मंदिर परिसर में टैंट व सजावट का कार्य दिनभर चलता रहा। मंडल के प्रधान विक्की बंसल ने बताया कि इस आयोजन को लेकर सात सितंबर को मां चामुंडा देवी मंदिर से कलश यात्रा निकाली जाएगी। कलश यात्रा के छोटा-बड़ा तालाब पर पहुंचने के बाद गणेश मूर्ति स्थापित की जाएगी। इस दौरान 10 सितंबर मंगलवार को रात्रि 8 बजे सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा। 13 सितंबर की रात जागरण का आयोजन होगा। गणेश उत्सव को लेकर पटीकरा में भी कलश यात्रा निकाली जाएगी। समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी राकेश वर्मा ने बताया कि गणेश महोत्सव की 12वां श्री गणेश महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। इसके अतिरिक्त आजाद चौक गणपति प्लाजा, मानक चौक, पुरानी सराय, नलापुर सिल्ली वाले गणेशजी, इंद्रा कालोनी, मोहल्ला फ्रांसखाना श्याम मंदिर, खड़खड़ी की कल्लूमल की बगीची में, पुरानी मंडी, चांदुवाड़ा तथा रेलवे रोड आदि स्थानों पर भी गणेश महोत्सव की धूम रहेगी।
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: आज से गूंजेंगे गणपति बप्पा के जयकारे