[ad_1]
महेंद्रगढ़। आचार संहिता के दौरान भी जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्य निरंतर जारी रहेंगे। प्रदेश सरकार की ओर से गत लोकसभा चुनाव के बाद ही जिले की 343 ग्राम पंचायतों में विकास के लिए 127.64 करोड़ रुपये की राशि जारी कर दी गई थी।
ग्रामीण क्षेत्र में विकास की गति में तेजी लाने के लिए गत वर्ष की विभिन्न परियोजनाओं को तेजी से पूरा कराने का लक्ष्य रखा था। जिन गांवों में विकास कार्यों के टेंडर आचार संहिता से पूर्व हो गए थे, उनमें विकास कार्य जारी रहेंगे।
भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा निगरानी सदस्य संदीप मालड़ा ने बताया कि लोकसभा चुनाव के बाद से लेकर हाल ही में लगी विधानसभा चुनाव की आचार संहिता तक बीच करीब ढाई माह का समय था। इसी दौरान ही जिला महेंद्रगढ़ की 343 ग्राम पंचायतों के विभिन्न विकास कार्यों के लिए 127.64 करोड़ रुपये हरियाणा सरकार द्वारा जारी किए गए थे। इस राशि से गांव में विकास का पहिया निरंतर चलता रहेगा। इसमें से 86.30 करोड़ रुपये पंचायतों के खातों में व पंचायती राज कार्यकारी अभियंता के सरकारी खाते में करीब 41.34 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई थी। जिन कार्याें के लिए आचार संहिता से पूर्व टेंडर जारी किए गए थे व कुछ कार्य शुरू कर दिया था, उन पर लगातार काम चलता रहेगा।
पंचायत खातों में जारी की गई राशि
अटेली – 47.52 करोड़ रुपये
महेंद्रगढ़ – 38 करोड़ रुपये
नांगल चौधरी – 26.02 करोड़ रुपये
नारनौल – 16.10 करोड़ रुपये
गांवों की संख्या, जिनमें विकास कार्य प्रगति पर हैं
महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र – 100 गांव
अटेली विधानसभा क्षेत्र – 96 गांव
नांगल चौधरी विधानसभा क्षेत्र – 90 गांव
नारनौल विधानसभा क्षेत्र – 57 गांव
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: आचार संहिता के दौरान भी 127.64 करोड़ से गांवों में होंगे विकास कार्य