[ad_1]
नारनौल। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन शुक्रवार को किया जाएगा। विधायक कंवर सिंह यादव शुक्रवार को सुबह 7 बजे आईटीआई से हरी झंडी दिखाकर रन फॉर यूनिटी को रवाना करेंगे।
उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यह दौड़ आईटीआई से शुरू होकर महावीर चौक, हीरो होंडा चौक व निजामपुर रोड से होते हुए नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में समाप्त होगी। स्टेडियम में समापन के दौरान सभी उपस्थित नागरिकों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में सभी राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों, धार्मिक समूहों, विद्यार्थियों, कर्मचारियों और अधिकारियों सहित समाज के हर वर्ग की भागीदारी रहेगी।
उन्होंने बताया कि यह एक ऐसी पहल है जो युवा पीढ़ी को सरदार पटेल के त्याग और समर्पण से परिचित कराएगी और उन्हें राष्ट्र की सेवा के लिए प्रेरित करेगी। संवाद
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: आईटीआई से आज शुरू होगी रन फॉर यूनिटी


