Mahendragarh-Narnaul News: आईटीआई में रिक्त सीट पर आज से होंगे दाखिले Latest Haryana News

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, महेंद्रगढ़/नारनौल

Updated Mon, 12 Aug 2024 01:50 AM IST


फोटो नंबर-23नारनौल की आईटीआई।

Trending Videos



नारनौल। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नारनौल में सोमवार से संस्थान स्तर पर ओपन काउंसिलिंग के तहत दाखिले किए जाएंगे। ओपन काउंसिलिंग के तहत दाखिले 12 अगस्त से 23 अगस्त तक किए जाएंगे। दाखिला लेने के लिए छात्र-छात्राएं दोपहर 12 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद संस्थान स्तर पर मेरिट सूची को जारी होगी, जिसमें चयनित छात्र-छात्राओं को दाखिला के लिए उसी दिन फीस जमा करवाना अनिवार्य है।

Trending Videos

पुरुष आईटीआई और महिला आईटीआई में दाखिला प्रक्रिया पिछले कई दिनों से जारी हैं। अब तक चार चरण की मेरिट सूची घोषित की जा चुकी है। पुरुष आईटीआई में उपलब्ध कुल 872 सीट में अब तक 454 सीट पर दाखिला हुआ है। वहीं महिला आईटीआई में उपलब्ध कुल 288 सीट में से महज 73 सीट पर दाखिला हुआ है। पुरुष आईटीआई में अभी 418 और महिला आईटीआई में अभी 215 सीट पर दाखिला होना बाकी है।

पुरुष आईटीआई में अब तक 454 सीट पर दाखिला हो चुका हैं और 418 सीट पर दाखिला होना बाकी है। रिक्त सीट पर दाखिले 12 अगस्त से 23 अगस्त तक ओपन काउंसिलिंग के तहत किए जाएंगे। दाखिले के इच्छुक छात्र दोपहर 12 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद कॉलेज स्तर पर मेरिट सूची को घोषित किया जाएगा।

-विनोद खनगवाल, प्राचार्य, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नारनौल।

[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: आईटीआई में रिक्त सीट पर आज से होंगे दाखिले