[ad_1]
फोटो संख्या:63- महेंद्रगढ़ आईटीआई में दाखिले को लेकर विद्यार्थियों का इंतजार करती कमेटी की टी
महेंद्रगढ़। आईटीआई में चल रही दाखिला प्रक्रिया के तहत रविवार को अवकाश के दिन भी विद्यार्थी का दाखिला किया गया। रविवार को 10 विद्यार्थियों ने दाखिला लिया है।
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में चार काउंसिलिंग के बाद भी की 250 सीट अभी रिक्त बची हुई हैं। 24 अगस्त तक दाखिले की अंतिम दिन है। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के इंचार्ज संदीप कुमार ने बताया कि पहली, द्वितीय, तीसरी व चौथे चरण की सूची के बाद पहले आओ, पहले पाओ के तहत ओपन काउंसिलिंग के तहत दाखिला किया जा रहा। उन्होंने बताया कि 24 अगस्त को दाखिला लेने का अंतिम दिन रहेगा। संस्थान में 668 सीट पर दाखिला किया जाना है, जिसमें 409 विद्यार्थी दाखिला ले चुके हैं। 259 सीट अभी भी रिक्त बची हुई हैं। उन्होंने बताया कि अगर किसी विद्यार्थियों को कोई परेशानी है तो वह संस्थान में आकर जानकारी ले सकता है।
ट्रेड कुल सीट रिक्त सीट भरी सीट
कोपा 24 2 22
डीएमसी 24 11 13
डीएमएम 20 10 10
इलेक्ट्रीशियन 40 00 40
इलेक्ट्रानिक्स मैकेनिक 24 04 20
फीटर 40 05 35
फाउंडरीमैन 24 21 03
मशिनिष्ट 40 08 32
एमएमवी 24 00 24
ट्रैक्टर मैकेनिक 40 17 23
एमसीईए 24 16 08
पीपीओ 20 14 06
प्लंबर 24 10 14
आर एंड एसी 24 03 21
सीट मेटल 40 32 08
सोयल टेस्टिंग 24 21 03
स्टेनो हिंदी 24 00 24
टीपीईएस 24 17 07
टर्नर 40 23 17
वेल्डर 80 25 55
वायरमैन 20 00 20
कारपेंटर 24 20 04
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: आईटीआई में अवकाश के दिन 10 विद्यार्थियों ने लिया दाखिला