[ad_1]
फोटो नंबर-16नारनौल का राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान।
नारनौल। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नारनौल में दाखिला प्रक्रिया जारी है। गत 12 अगस्त से संस्थान स्तर पर ओपन काउंसिलिंग के तहत दाखिले किए जा रहें हैं। ओपन काउंसिलिंग के तहत दाखिले की अंतिम तिथि 23 अगस्त है।
पुरुष आईटीआई में उपलब्ध कुल 872 सीट में से 718 सीट पर दाखिला हुआ है। वहीं महिला आईटीआई में उपलब्ध कुल 288 सीट में से करीब 119 सीट पर दाखिला हुआ है। ओपन काउंसलिंग के तहत होने वाले दाखिले के लिए मात्र दो दिन शेष है और पुरुष आईटीआई में अभी 154 और महिला आईटीआई में अभी करीब 169 सीट पर दाखिला होना बाकी है। ऐसे में इस बात की संभावना कम हैं कि उपलब्ध सभी सीट पर दाखिला हो जाएगा।
रोजगार पूरक कोर्स युवाओं को आकर्षित कर रहें हैं। आईटीआई में उपलब्ध सभी कोर्स रोजगार पूरक है, लेकिन कंप्यूटर ऑपरेटर कोर्स, इलेक्ट्रीशियन कोर्स व फिटर कोर्स की मांग सबसे ज्यादा रही। कंप्यूटर कोर्स में उपलब्ध 120 सीट में से 106 सीट पर दाखिला हो चुका है और मात्र 14 सीट पर दाखिला होना बाकी है। वहीं इलेक्ट्रीशियन कोर्स में उपलब्ध 80 सीट और फिटर कोर्स में उपलब्ध 60 सीट में से सभी सीट पर दाखिला हो चुका है। आईटीआई में गत 12 अगस्त से ओपन काउंसिलिंग के तहत दाखिले किए जा रहें हैं। ओपन काउंसिलिंग के तहत पिछले 11 दिनों में पुरुष आईटीआई में 264 दाखिले किए गए हैं और महिला आईटीआई में 42 सीट पर दाखिले किए गए हैं।
संस्थान स्तर पर ओपन काउंसिलिंग के तहत दाखिले किए जा रहें हैं। आईटीआई में उपलब्ध 872 सीट में से अब तक 718 सीट पर दाखिला हुआ है। वहीं 154 सीट पर दाखिला होना बाकी है। रिक्त सीट पर दाखिले 23 अगस्त तक ओपन काउंसिलिंग के तहत किए जाएंगे। सत्र 2024-25 में कंप्यूटर ऑपरेटर और इलेक्ट्रीशियन कोर्स की मांग सबसे अधिक रही है।
-विनोद खनगवाल, प्राचार्य, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नारनौल
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: आईटीआई में अब तक 718 सीट पर हुए दाखिले