संवाद न्यूज एजेंसी, महेंद्रगढ़/नारनौल
Updated Mon, 26 Aug 2024 11:44 PM IST
फोटो संख्या:82- अवकाश के बाद भी निजी स्कूल खोले जाने पर स्कूल का निरीक्षण करते खंड शिक्षा अधिक
कनीना। जन्माष्टमी पर्व के अवकाश के दिन भी कनीना स्थित यदुवंशी स्कूल में बच्चों को स्कूल बैग के साथ विद्यालय में बुलाया गया। इसकी सूचना किसी ने खंड शिक्षा अधिकारी विश्वेश्वर कौशिक को दी। इसके बाद खंड शिक्षा अधिकारी ने करीब 9:30 बजे स्कूल में पहुंचकर प्राचार्य से छुट्टी करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने प्राचार्य से भी विद्यालय को लगाने के संबंध में स्पष्टीकरण मांगा। खंड शिक्षा अधिकारी विश्वेश्वर कौशिक ने बताया कि रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों के माध्यम से जिला प्रशासन को भेजी जाएगी।
स्कूल प्राचार्य नरेंद्र शर्मा ने बताया कि यदुवंशी ग्रुप वर्ष 1995 से जन्माष्टमी पर्व लगातार संस्थाओं में मनाता आ रहा है। इसी कड़ी में जन्माष्टमी पर्व मनाने के लिए सुबह बच्चों को बुलाया गया था। उनके बैग में लंच बॉक्स और पानी की बोतल थी। 9:45 बजे जन्माष्टमी पर्व मनाकर विद्यार्थियों को वापस भेज दिया गया था। संस्थान सरकार के नियमों का गंभीरता से पालन करती है।
Mahendragarh-Narnaul News: अवकाश के दिन खुला स्कूल, स्पष्टीकरण मांगा