[ad_1]
फोटो नंबर-19दादू ट्रस्ट द्वारा आयोजित अमृत वाणी कथा कहते संतजन। संवाद
नारनौल। बड़ का कुआं स्थित दादू आश्रम में चल रही पांच दिवसीय अमृतवाणी कथा का शनिवार को समापन हो गया। कथावाचक महंत राम झूलन दास ने बताया कि दादू अमृतवाणी और कबीर जी के दोहे हर मुश्किल से बाहर निकाल सकते हैं। संसार में बुराई देखने की जगह व्यक्ति को अपने में छुपी बुराइयों का अंत करना चाहिए। इस अवसर पर महंत लक्ष्मण दास सहित तमाम भक्त उपस्थित रहे। संवाद
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: अमृतवाणी कथा का किया गया समापन