[ad_1]
फोटो संख्या:72- कनीना में एसडीएम अमित कुमार ने पदभार संभालने पर स्वागत करते कस्बावासी–संंवाद

कनीना। एसडीएम सुरेंद्र सिंह का तबादला रेवाड़ी होने के पश्चात नए एसडीएम अमित कुमार ने कनीना एसडीएम का कार्यभार ग्रहण कर लिया है। अमित कुमार एसडीएम लोहारू से तबादला होकर आए हैं। कार्यभार ग्रहण करने के बाद कनीना क्षेत्र से अनेक लोग उनसे मिलने के लिए पहुंच। उन्हें गुलदस्ता भेंट किया और उनका स्वागत किया गया। एसडीएम अमित ने उन्हें आश्वासन दिया कि किसी भी प्रकार की समस्या हो तो उन्हें अवगत कराया जाए ताकि समय पर समाधान करवाया जा सके।
इस मौके पर कनीना बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान अधिवक्ता कुलदीप यादव रामबास, वरिष्ठ अधिवक्ता रामनिवास शर्मा, खंड समिति कनीना के वाइस चेयरमैन रमेश महलावत, रामहेर, लिपिक वेद प्रकाश, एडवोकेट शशी सोलंकी, संजय सीहोर के अलावा अनेक लोग मौजूद रहे।
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: अमित कुमार ने संभाला एसडीएम कनीना का कार्यभार