in

Mahendragarh-Narnaul News: अब आईटीआई के प्रशिक्षु लेंगे किताबी और व्यावहारिक ज्ञान haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: अब आईटीआई के प्रशिक्षु लेंगे किताबी और व्यावहारिक ज्ञान  haryanacircle.com

[ad_1]


फोटो नंबर-01आईटीआई स्टाफ के साथ ट्रेनिंग के लिए चयनित विद्यार्थी। संवाद

नारनौल। डीएसटी यानी (दोहरी शिक्षा प्रणाली) के तहत राजकीय आईटीआई की तीन ट्रेड के प्रशिक्षु अब किताबी के साथ साथ व्यावहारिक ज्ञान भी ले सकेंगे। सरकार की इस पहल से प्रशिक्षण पूरा होने के बाद उन्हें अनुभव प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। जो स्वरोजगार, निजी कंपनी व सरकारी नौकरी में भी वरीयता प्रदान करेगा।

Trending Videos

इसी के मद्देनजर आईटीआई के प्रधानाचार्य के निर्देश पर तीनों ट्रेड के इंचार्ज ने रोडवेज के साथ एमओयू (मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टेंडिंग) स्थापित किया है। एमओयू हो जाने के बाद अब आईटीआई के छात्र बेहतर व आधुनिक मशीनों का ज्ञान व उनका संचालन आदि की तकनीकी बारीकियों को भी ठीक से समझ कर और भी बेहतर कर सकेंगे।

शीट मेटल ट्रेड के इंचार्ज हरीश दहिया ने बताया कि ट्रेड के 15, मोटर मैकेनिक के 20 व वेल्डर ट्रेड के 18 छात्र इस कार्यशाला में प्रशिक्षण लेंगे। उन्होंने बताया कि डीएसटी प्रणाली के तहत एक वर्ष की ट्रेड के प्रशिक्षुओं के लिए तीन माह व दो वर्ष की ट्रेड के प्रशिक्षुओं के लिए प्रति वर्ष तीन तीन माह का तकनीकी प्रशिक्षण कार्यशाला में दिया जाएगा।

वेल्डर ट्रेड के इंचार्ज रवि ने बताया कि जो भी प्रशिक्षु डीएसटी के तहत प्रशिक्षण प्राप्त करता है, उन सभी को 3 व 6 माह का अनुभव प्रमाण पत्र दिया जाएगा। इन छात्रों को सरकारी व निजी संस्थान में नौकरी के लिए अप्लाई करने पर वरीयता तो मिलेगी ही, साथ ही प्रशिक्षुओं को स्वयं का रोजगार शुरू करने की भी प्रेरणा मिलेगी। संवाद

इंसेट

31 मार्च तक चलेगा प्रशिक्षण

मोटर मैकेनिक ट्रेड के इंचार्ज प्रदीप कुमार ने बताया कि 31 मार्च तक शीट मेटल ट्रेड, वेल्डर व मोटर मैकेनिक ट्रेड के 53 प्रशिक्ष़ तीन माह तक तकनीकी प्रशिक्षण लेंगे। इस दौरान तीनों ही ट्रेड के इंचार्ज समय-समय पर सभी प्रशिक्षुओं की निगरानी करेंगे। ताकि किसी भी प्रशिक्षु को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। इसके अलावा संस्थान की ओर से प्रशिक्षुओं को ओजेटी डायरीज व पैन मुहैया कराया गया है, ताकि प्रशिक्षु प्रशिक्षण में क्या सीखा, उसे नोट कर याद रख सकें।

वर्जन:

दोहरी शिक्षा प्रणाली सरकार की ओर से शुरू की गई अपने आप में एक बेहतर व अनोखी योजना है। इसके तहत संस्थान में पढ़ने वाले प्रशिक्षुओं को कार्यशाला में आधुनिक मशीनों के ज्ञान के साथ रोजगार के और भी बेहतर अवसर प्राप्त होंगे।-विनोद खनगवाल, प्रधानाचार्य, राजकीय आईटीआई नारनौल।

[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: अब आईटीआई के प्रशिक्षु लेंगे किताबी और व्यावहारिक ज्ञान

तिरुपति के स्टील प्लांट में भीषण विस्फोट, 6 लोग हुए घायल, कई गांवों में फैली दहशत – India TV Hindi Politics & News

तिरुपति के स्टील प्लांट में भीषण विस्फोट, 6 लोग हुए घायल, कई गांवों में फैली दहशत – India TV Hindi Politics & News

इस खतरनाक बीमारी से जूझ रहे हैं एक्टर राम कपूर, नहीं है इसका कोई इलाज Health Updates

इस खतरनाक बीमारी से जूझ रहे हैं एक्टर राम कपूर, नहीं है इसका कोई इलाज Health Updates